अगर आप भी ठीक ठाक बजट (Budget) में घूमने फिरने की इच्छा रखते हैं. तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद है. अधिकतर लोगों की घूमने की इच्छा पैसे की कमी के कारण से पूरी नहीं हो पाती है. ऐसे लोगों के लिए बता दें कि भारत में कई ऐसी जगह है, जहां पर आप गर्मी के मौसम में कम बजट में भी घूम सकते हैं. यहां पर हम आपको भारत के कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें: घूमने का बना रहे हैं प्लान तो हिमाचल की ये 6 जगहें कर रही है आपका इंजतार

1.ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखंड में स्थित है. यहां पर आपको शानदार समुद्र के किनारे कैंपिंग और रोमांचकारी रिवर राफ्टिंग बहुत पसंद आने वाली है. यह पवित्र गंगा नदी के किनारे पर बसा एक अद्भुत और जादुई शहर है. यहां लोकप्रिय कैफे, प्राचीन मंदिर और योग आश्रम शामिल हैं.

2.अमृतसर

पंजाब (Punjab) में स्थित अमृतसर (Amritsar) पर्यटक की पहली पसंद हैं. क्योंकि यह भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों में से एक है. यहां प्रतिदिन अधिक संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं. स्वर्ण मंदिर का प्रसाद-लंगर बहुत प्रसिद्ध और स्वादिष्ट है. कहा जाता है कि स्वर्ण मंदिर के दर्शन के बिना अमृतसर की यात्रा अधूरी है.

यह भी पढ़ें: जानें वो कौन से देश हैं जहां भारत के नागरिक बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं

3.उदयपुर

उदयपुर भारत का ऐसा शहर है, जो उत्कृष्ट और शानदार महलों के लिए प्रसिद्ध है.अगर आप उदयपुर घूमने जाएंगे तो आपको कुछ समय के लिए राजा-महाराजाओं जैसा आभास होने लगेगा. बता दें कि उदयपुर झीलों के रूप में प्रसिद्ध है. इसमें अद्भुत मंदिर, प्राकृतिक सुंदरता,किफायती कमरों, होटलों के साथ लुभावनी वास्तुकला की प्रचुरता शामिल है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार में घूम आइए उत्तराखंड की ये 6 जन्नत नुमा जगहें

4.मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज भारत का एक बेहद ही रंगीन हिल स्टेशन है. यहां स्थित कई मठ और मंदिर भारत के इतिहास को और करीब से दिखाता है. मैक्लॉडगंज की संस्कृति कुछ ब्रिटिश प्रभाव के साथ तिब्बती का एक सुंदर मिश्रण है. मैक्लोडगंज में देखने के लिए बहुत पहाड़ियां और घाटियां भी मौजूद हैं, जिसकी खुबसूरती किसी जादुई पेंटिंग से कम नहीं लगती.

5.वाराणसी

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे एक बेहद ही खूबसूरत शहर है वाराणसी. जो हिन्दुओं के लिए एक बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में जाना जाता है. वाराणसी अपने आवास, भक्ति वातावरण और अच्छे भोजन की वजह से साल भर बड़े पर्यटकों को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 600 रुपये में इन जगह IRCTC दिला रहा होटल रूम, एक तो दिल्ली के नजदीक