Home > आम आदमी को महंगाई का एक और तगड़ा झटका! CNG-PNG के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आम आदमी को महंगाई का एक और तगड़ा झटका! CNG-PNG के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें वजह

  • नेचुरल गैस में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है
  • इसका असर घर की बिजली से लेकर कृषि पर भी देखने को मिलेगा
  • रिलायंस की नेचुरल गैस की कीमत और भी ज्यादा हाई हैं

Written by:Ashis
Published: September 30, 2022 06:55:25 New Delhi, Delhi, India

पहले से ही पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस सिलेंडर तक में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर नए महीने की शुरुआत (1 October 2022) के साथ महंगाई का एक और झटका लग सकता है. जी हां, जल्द ही CNG और PNG के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, क्योंकि नेचुरल गैस की कीमतों में 40 फीसदी की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. यानी कि अक्टूबर के शुरू होते ही आम आदमी का बजट बिगड़ने वाला है. मतलब साफ है कि नेचुरल गैस की कीमतों में इस वृद्धि की वजह से आपका सिर्फ गाड़ी चलाना या खाना पकाना ही महंगा नहीं होगा, बल्कि इसका असर घर के बिजली बिल से लेकर खेती-बाड़ी पर भी देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: RBI ने FD के नियम में किया बदलाव, जानिए नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

नेचुरल गैस का प्राइस क्या होता है?

जिस तरह पेट्रोल-डीजल को बनाने के लिए क्रूड ऑयल का उत्पादन तेल के कुंओं से किया जाता है. उसी तरह सीएनजी और पीएनजी बनाने के लिए नेचुरल गैस की आवश्यकता होती है. इन्हें भी ऑयल फील्ड से ही लिया जाता है. देश में जो कुल गैस उत्पादन होता है, उसका करीब दो-तिहाई इन्हीं ऑयल फील्ड से आता है. इस गैस के लिए जिस दाम का भुगतान किया जाता है, उसे ही नेचुरल गैस का प्राइस कहते हैं और उसी में 40 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इन बचत योजनाओं पर 1 अक्टूबर से बढ़ जाएंगे Interest Rate

पहले और अब के दामों में अंतर 

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के अनुसार वर्तमान समय में एक यूनिट नेचुरल गैस की कीमत 6.1 डॉलर (लगभग 500 रुपये प्रति यूनिट) है, जो कि बढ़कर 8.57 डॉलर (करीब 700 रुपये) प्रति यूनिट हो गई है. जैसे क्रूड ऑयल का मापना यूनिट प्रति बैरल में किया जाता है, उसी तरह नेचुरल गैस की यूनिट ‘प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट’ होती है.

यह भी पढ़ें: RBI Hike Repo Rate: आरबीआई ने फेस्टिव सीजन से पहले दिया झटका, रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया

रिलायंस की नेचुरल गैस में दिखी भयंकर बढ़ोत्तरी

वहीं अगर दुर्गम तेल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली नेचुरल गैस के रेट की बात करें, तो उसका दाम सुनकार तो आपको चक्कर ही आ जाएगा. जी हां,  ऐसी एक ऑयल फील्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और उसकी सहयोगी कंपनी बीपी (BP) के पास केजी बेसिन में D6 Block के रूप में है. इस ऑयलफील्ड से निकलने वाली नेचुरल गैस की कीमत अब 12.6 डॉलर (करीब 1025 रुपये) प्रति यूनिट हो गई है, जो पहले कभी 9.92 डॉलर (करीब 807 रुपये) प्रति यूनिट थी. अब ऐसे में आम आदमी के लिए ये बढ़ोत्तरी किसी धमाके से कम नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved