Home > अगर आपको भी होती है सर्दी में कफ की समस्या, तो ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर आपको भी होती है सर्दी में कफ की समस्या, तो ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल

  • दालचीनी एक प्रकार का मसाला होता है, जो पेड़ की छाल से प्राप्त होता है.
  • दालचीनी के सही मात्रा में सेवन से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है.
  • दालचीनी का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है.

Written by:Hema
Published: October 21, 2022 05:04:03 New Delhi, Delhi, India

Benefits Of Cinnamon: दालचीनी (Cinnamonएक प्रकार का मसाला होता है, इसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) के गुण होते हैं. दालचीनी मसाला (cinnamon spice) एक पेड़ की छाल से मिलता है. दालचीनी के पेड़ बहुत लंबे और ऊंचे होते है. इन पेड़ों के अंदर की छाल को दालचीनी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही दालचीनी के पेड़ के पत्तों को भी हर्ब के रूप में काम में लाया जाता है. आयुर्वेद में दालचीनी को बहुत ही गरम तासीर का मसाला माना जाता है, जिससे वात और कफ के रोग को ठीक किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि इसका अधिक सेवन पित्त दोष को बढ़ा भी सकता है. आइए जानते हैं दालचीनी के लाभ और कैसे करें इसका सेवन.

यह भी पढ़ें: केले के छिलके से ठीक होती हैं ये 4 बीमारियां, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

दालचीनी के लाभ

दालचीनी के कई लाभ होते हैं, जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इसके सही मात्रा में सेवन से वात और कफ रोग को नियंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा दालचीनी के कई अन्य लाभ भी होते हैं, जैसे-

– डाइजेशन से संबंधी समस्याएं

-कोलेस्ट्रॉल की समस्या

-ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या

-डायबिटीज

-पीरियड्स संबंधी परेशानियां

-मेंटल हेल्थ संबंधी दिक्कतें

-कफ

यह भी पढ़ें: किन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है डेंगू का बुखार, जा सकती है जान

-कोल्ड

-फीवर

-वायरल इन्फेक्शन

-फंगल इंफेक्शन  

दालचीनी का कितनी मात्रा में सेवन करना चाहिए

दालचीनी के जितने फायदे होते हैं यदि सही मात्रा में उसका सेवन न किया जाए तो उसके नुकसान भी हो सकते हैं. दालचीनी गरम तासीर का मसाला होता है. इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से एसिडिटी, सीने में जलन, त्वचा पर खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए हर दिन सीमित मात्रा में इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. एक व्यक्ति एक दिन में दालचीनी के एक इंच बड़े टुकड़े का सेवन कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: कैसे कम करें कोलेस्ट्रॉल लेवल? गर्म पानी के साथ इन चीजों का करें सेवन

दालचीनी के इस्तेमाल के तरीके

-दालचीनी का उपयोग आप दाल-सब्जी बनाने में कर सकते हैं.

-दालचीनी की चाय या काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.

-दूध के साथ दालचीनी पाउडर की फंकी ले सकते हैं.

-दालचीनी का छोटा-सा टुकड़ा मुंह में डालकर कैंडी की तरह चूस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शकरकंद का सेवन इन 4 बीमारियों में भूलकर भी ना करें, वरना हो सकता है नुकसान

कफ होने पर कैसे खाएं दालचीनी

सर्दी के मौसम में गला खराब होना, कफ होना, कोल्ड होना या फीवर की समस्या बहुत जल्दी हो जाती है. इसलिए आप एक चम्मच शहद में एक चौथाई चम्मच(1/4) दालचीनी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को उंगली की मदद से चाटकर धीरे-धीरे खाएं. सुबह नाश्ते के बाद और रात को सोने से पहले इसका सेवन करें. आपको जल्दी लाभ मिलेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved