दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसे आमतौर पर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. ये एक प्रकार की लकड़ी होती है, जो खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाने का काम करती है. दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के लिए लाभकारी है. लेकिन इसका सेवन करते टाइम हमें कई प्रकार की सावधानियां बरतने की जरूरत है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किन 3 समस्या से घिरे लोगों को दालचीनी का सेवन लिमिट में करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : भूलकर भी ना खाएं दूध–दही के साथ यह चीजें हो सकते हैं घातक परिणाम

लो ब्लड प्रेशर

दालचीनी का सेवन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को करने की सलाह दी जाती है. लेकिन जो लोग लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) के शिकार है, उनके लिए दालचीनी खतरनाक साबित हो सकती है. अगर लो ब्लड प्रेशर के मरीज दालचीनी का सेवन करेंगे तो उन्हें थकान और चक्कर आने की दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें : बनाने में आसान और स्वाद में लाजवाब, आंवला कैंडी बदल दे मुंह का जायका, जानें रेसिपी

मुंह के छाले

जिन लोगों के पेट में गर्मी के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं. उनके लिए जरूरत से ज्यादा दालचीनी का सेवन मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसका कारण यह है कि दालचीनी हमारे मुंह में मौजूद सलाइवा के संपर्क में लंबे समय के लिए रहता है. इसके रिएक्शन से हमारे मुंह में इचिंग और छाले हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सुबह एक कटोरी चना खाने से 2 हफ्ते में दूर होगी ये समस्याएं, जानिए सेवन का सही तरीका

कमजोर लीवर

एक स्टडी के अनुसार लीवर में कूमरिन नामक तत्व होता है. इसके ज्यादा सेवन से लीवर संबंधित बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपका लीवर पहले से कमजोर है तो आपको भूलकर भी दालचीनी का सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में ये 5 आदतें बढ़ाएगी बच्चों की Immunity, आज से ही अपनाएं

सर्दियों में ऐसे करे उपयोग

अगर दालचीनी को लिमिट में खाया जाए तो ये काफी फायदेमंद भी साबित हो सकती है. खासकर सर्दी के मौसम में इसके दोगुना लाभ मिल सकते हैं. दालचीनी को अमूमन सब्जियों में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सर्दियों में चाय और काढ़ा के रूप में भी दालचीनी का सेवन किया जाता है.

यह भी पढ़ें : क्या आपको भी ऑफिस में लंच के बाद आती है सुस्ती? ये आसान टिप्स करेंगे आपकी मदद

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.