Home > Bihar University में हर एक रिजल्ट देरी से क्यों होते हैं अनाउंस? जानें इसका कारण
opoyicentral

Bihar University में हर एक रिजल्ट देरी से क्यों होते हैं अनाउंस? जानें इसका कारण

  • बीएड का रिजल्ट न जारी होने से छात्रों में  दिख रहा आक्रोश
  • सीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आते देख छात्र हो रहे परेशान
  • छात्रों का कहना है कि अगर मौका निकल गया तो साल भर फिर इंतजार करना पड़ेगा

Written by:Ashis
Published: November 21, 2022 04:14:14 Bihar, India

Bihar University: अक्सर हम कई बार देखते हैं कि कुछ विश्वविद्यालयों का रिजल्ट काफी देर से जारी किया जाता है. जिसका प्रभाव छात्रों के भविष्य में पड़ता है. आपको बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) उन्हीं विश्विद्यालयों में से एक है. यहां पर भी परीक्षा परिणाम घोषित होने के चलते सत्र विलंब से चल रहा है. तीन वर्ष का स्नातक चार से पांच वर्ष में पूरा हो रहा, तो दो वर्ष के पीजी में तीन वर्ष का समय  लग रहा है. सभी कोर्सों में यही हाल है.

इसकी मुख्य वजह परीक्षा विभाग व समन्वय का अभाव है. परीक्षा के बाद इंटरनल मार्क्स भेजने से लेकर प्रायोगिक परीक्षा का अंक भेजने में कालेज की तरफ से विलंब होता है. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर विलंब होता है. जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: AKTU Admission 2022: एकेटीयू की खाली सीटों पर इस दिन से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका

मौका निकलने के बाद करना पड़ेगा लंबा इंतजार

आपको बता दें कि बीएड सत्र 2021- 23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा जून में समाप्त हुई थी. वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा अगस्त में हुई थी. इसके बाद से अभ्यर्थी लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.  बता दें कि 31 नवंबर तक सीटीईटी (CTET 2022) के लिए फॉर्म भरा जाना है. ऐसे में छात्र बहुत परेशान है और जल्द परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि यह मौका हाथ से निकल गया, तो फिर एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: कब आएगा BPSC 68th का नोटिफिकेशन, जनवरी में PT और अप्रैल में होगा मेन्स एग्जाम

अन्य कोर्सों का भी यही हाल

अगर विश्वविद्यालय की बात करें, तो वह लगातार सत्र को अपडेट करने के लिए तेजी से कार्य करने का दावा कर रहा है. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. जिससे छात्र बहुत परेशान हैं.इसके साथ ही आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा समाप्त हुए तीन महीने से अधिक बीत चुके हैं. अबतक उसका भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अगर देखा जाए, तो पीजी की भी यही स्तिथि बनी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved