AKTU UG Admission 2022: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग के बाद खाली बचीं सीटों के लिए पंजीकरण का प्रॉसेस 1 एक दिसंबर, 2022 से शुरू होगा, जो उम्मदीवार AKTU में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक है. वह आधिकारिक वेबसाइट – aktu.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

प्री-पंजीकरण की लास्ट डेट 15 दिसंबर, 2022 तय की गई है. एकेटीयू की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, काउंसिलिंग खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पिछले वर्ष की तरह निजी संस्थानों में खाली रह गई सीटों पर प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना है.

यह भी पढ़ें: BPSC 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का जारी हुआ नोटिफिकेशन, यहां देखें डिटेल्स

एकेटीयू ने कॉलेजों को जानकारी दी है कि प्रबंधन कोटे से लिए गए छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करें अन्यथा उन्हें नामांकन प्रॉसेस में शामिल नहीं किया जाएगा.

खाली सीटों के लिए उम्मीदवारों को एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के जिन उम्मीदवार ने जेईई मेन 2022 या एटीए के एग्जाम में भाग लिया है. उनके 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क तय किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Exam Date Sheet 2023 जल्द जारी होगी, ऐसे सकेंगे डाउनलोड

एसटी, एसटी उम्मीदवारों 500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जिन्होंने जेईई मेन 2022 या एटीए के एग्जाम में भाग नहीं लिया है. उन्हें 2300 पंजीकरण शुल्क और एससी, एसटी वर्ग को 1150 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims Result 2022: 11607 उम्मीदवार हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

AKTU UG Admission 2022: ऐसे करें आवेदन

-एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं.

-इसके बाद होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

-आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके आवेदन फार्म भरें.

-अब उम्मीदवारों को एक अप्लाई संख्या प्राप्त होगी जिसके साथ वे डैशबोर्ड ओपन कर सकते हैं.

-इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.

-सबमिट किए गए डेटा की चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.