Home > एयरपोर्ट पर इस कार्ड से मुफ्त मिलेगा भरपेट खाना, ऐसे करें इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

एयरपोर्ट पर इस कार्ड से मुफ्त मिलेगा भरपेट खाना, ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके पास बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड हैं. तो आप एयरपोर्ट लाउन्ज में एक्सेस कर सकते हैं. यहां कम रेट पर लाउन्ज में एक्सेस कर पाएंगे और साथ ही खाना, फ्री वाई फाई का लाभ ले पाएंगे.

Written by:Kaushik
Published: September 11, 2022 09:53:30 New Delhi, Delhi, India

CreditCard Lounge: जिस समय आप हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट (Airport) जाते हैं. तो कई बार ऐसा होता होगा कि आप समय से पहले पहुंच जाते होंगे. अब उस दौरान आपको भूख भी लगती होगी. फिर आपको एयरपोर्ट पर पानी भी खरीदना होता है. वहां कॉफी और चाय भी अधिक महंगी होती है. यदि आप एयरपोर्ट के किसी रेस्त्रां  (Restaurant) में चले जाएंगे तो वहां अधिक खर्च होगा. लेकिन यदि आपके पास बैंक के डेबिट (Debit) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं. तो आप एयरपोर्ट लाउन्ज (Airport Lounge) में  एक्सेस कर सकते हैं. यहां कम रेट पर लाउन्ज में एक्सेस कर पाएंगे और साथ ही खाना, फ्री वाई फाई का लाभ ले पाएंगे.

 यह भी पढ़ें: Bank Holidays: बैंकों में लगातार 4 दिन तक रहने वाली है छुट्टी, ऐसे लें अपने-अपने राज्य की जानकारी

मुफ्त में मिलता है एक्‍सेस

आपको एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त में एक्‍सेस करने का अवसर मिले तो आप शायद ही इसे छोड़ेंगे. आपके वॉलेट में डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Domestic Airports) के लाउंज में मुफ्त एंट्री ले सकते हैं. इसके साथ ही कई लाभ आपको मिलते हैं. यहां जाकर आप अपना वक्त बिता सकते हैं. मुफ्त में मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अतिरिक्त मुफ्त वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना से बना सकते हैं 25 लाख का मोटा फंड! बस रोज बचाएं 45 रुपये

कैसे करें इस्तेमाल

यदि आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड हैं. तो आपको इस कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त में एंट्री मिल जाएगी. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ग्राहक को कई कंपनियां फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देती हैं. इन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा ले सकते हैं.

 यह भी पढ़ें:Post Office की इन 3 स्कीम में निवेश करने से होगी मोटी कमाई, जानें डिटेल्स 

इन कार्ड्स पर मिलती है मुफ्त लाउंज की सुविधा

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, कैशबैक एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड, आईसीआईसीआई कोरल रुपे कार्ड और एसीई क्रेडिट कार्ड जैसे यदि आपने ये कार्ड बनवा रखे हैं तो आप कुछ ही खर्चों पर लाउंज एक्‍सेस कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved