क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल इन दिनों आम हो गया है. बैंक और अन्य संस्थान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कई सारे ऑफर देते हैं. जिसमें रिवार्ड पॉइंट, कैशबैक और फ्यूल पर हल्की छूट जैसे ऑफर शामिल होते हैं.वहीं, कुछ लोग क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल कर अपना जरूरी काम करते हैं. हालांकि, अगर आप इसे बार-बार और बड़े अमाउंट कैश कराना चाह रहे है तो आपको पहले इसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. अगर आपात स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल रहे हैं तो ये एक अच्छी सुविधा है लेकिन आप गैर जरूरी चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड कैश करा रहे हैं तो आपको शायद जरूरी बाते नहीं पता है.

यह भी पढ़ेंः CIBIL Score को बढ़ाना आसान नहीं, लेकिन काम आएंगे ये 3 सही तरीके

दरअसल, क्रडिट कार्ड कैश (Credit Card Cash) पर बड़ी रकम वसूली जाती है. जो काफी अधिक भी हो सकती है.क्रेडिट कार्ड की नकद निकासी पर शुल्क जारीकर्ता बैंक के आधार पर अलग-अलग होती है. ज्यादातर बैंक कुल क्रेडिट सीमा का 20 से 40 प्रतिशत नकद सीमा के रूप में लेते देते हैं. बैंक क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी पर लेनदेन शुल्क लगाते हैं. नकद निकासी पर आमतौर पर शुल्क 2.5% और 3% के बीच होता है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card बिना नौकरी पेशा वालों को भी मिल सकता है, जानें कैसे

क्रेडिट कार्ड कैश पर भारी भरकम ब्याज

जैसे अगर आप 1 लाख रुपये नकद निकालने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपसे 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच का लेनदेन शुल्क लिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें, क्रेडिट कार्ड कैश पर प्रत्येक माह 3.5 प्रतिशत तक का भारी Interest य़ानी ब्याज वसूला जाता है.जैसे आप क्रेडिट कार्ड से ब्याज मुक्त (Interest Free) खरीदारी करते हैं वैसे क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी मुफ्त नहीं होती है.नकद निकासी लेनदेन आपको ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि की सुविधा प्रदान नहीं करता है, जिसका अर्थ है कि नकद निकासी के दिन से ही ब्याज जमा होना शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card और UPI से भी कर सकते हैं इनकम टैक्स का भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना सही या गलत

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना काफी महंगा खर्च होता है. ये तभी इस्तेमाल करना चाहिए जब आपके पास कोई और विकल्प न हो. आपात स्थिति में ये आपके काफी काम आती है लेकिन आपने जो कैश निकाला है उसे सही समय पर चुकाना जरूरी होगा वरना आप पर कर्ज का बोझ बढ़ने लगेगा. वहीं, विशेषज्ञों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना आपके Cibil Score को प्रभावित करता है.