Home > UPI यूजर्स को RBI गवर्नर का तोहफा, जल्द ही जुड़ने जा रहा है ये जबरदस्त फीचर
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

UPI यूजर्स को RBI गवर्नर का तोहफा, जल्द ही जुड़ने जा रहा है ये जबरदस्त फीचर

  • आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 35 बेस‍िस प्‍वाइंट के इजाफे का ऐलान किया गया
  • लगातार पांचवी बार रेपो रेट बढ़ने से यह 6.25 प्रत‍िशत पर पहुंच गया है.
  • इस सुविधा के मिलने से ई-कॉमर्स और अन्‍य न‍िवेश के ल‍िये भुगतान करने में आसानी होगी.

Written by:Ashis
Published: December 07, 2022 10:39:59 New Delhi, Delhi, India

UPI Update In Hindi: अगर आप भी UPI के माध्यम से अक्सर पैसों का आदान प्रदान करते रहते हैं, तो आपके लिए आरबीआई की तरफ से एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. आपको बता दें कि  यूपीआई यूजर्स को नई खुशखबरी खुद आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की जानकारी देते हुए दी है. नई सुव‍िधा के तहत आप जल्द ही होटल बुक‍िंग, पूंजी बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री आद‍ि के लेन-देन के लिये यूपीआई के जरिये पेमेंट अपने खाते में ‘ब्लॉक’ करने और भुगतान करने की सुविधा मिलने जा रही है.

यह भी पढ़ें: EMI Calculator: आपका लोन फिर हो गया है महंगा, अप्लाई किया है तो फिर कर लें कैलकुलेशन

ई-कॉमर्स और न‍िवेश के ल‍िये भुगतान करने में होगी आसानी

आरबीआई की तरफ से यूपीआई में पेमेंट ‘ब्लॉक’ करने और उसे अलग-अलग कामों के ल‍िये काटे जाने (Single Block and Multiple Debits) की सर्व‍िस देने का ऐलान किया गया है. इस सुविधा के तहत जब जरूरत हो तब पैसा काटे जाने के लिए बैंक खातों में धनराशि तय कर भुगतान तय किया जा सकता है. बता दें कि इस सुविधा के मिलने से ई-कॉमर्स और अन्‍य न‍िवेश के ल‍िये भुगतान करने में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: लोन होगा और महंगा, RBI ने रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की 

होटल बुकिंग आद‍ि के ल‍िए कर सकेंगे भुगतान

आरबीआई गवर्नर के मुताबिक, यूपीआई की ल‍िम‍िट बढ़ाकर ग्राहकों को अलग-अलग सर्व‍िस के ल‍िए भुगतान करने के लिये पेमेंट अपने खाते में ‘ब्लॉक’ करने का निर्णय लिया गया है. इस सर्व‍िस का इस्तेमाल आप होटल बुकिंग आद‍ि के ल‍िए कर सकते हैं. इससे पहले आरबीआई की तरफ से मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि (MPC) की घोषणा करते हुए रेपो रेट में 35 बेस‍िस प्‍वाइंट के इजाफे का ऐलान किया गया. लगातार पांचवी बार रेपो रेट बढ़ने से यह 6.25 प्रत‍िशत पर पहुंच गया है. मई से यह पांचवा मौका है जब रेपो रेट में बढ़ोत्तरी देखी गई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved