Home > अब HRA पर टैक्स छूट के लिए नहीं चाहिए मकान मालिक का पैन कार्ड, Income Tax लाई है ये सुविधा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब HRA पर टैक्स छूट के लिए नहीं चाहिए मकान मालिक का पैन कार्ड, Income Tax लाई है ये सुविधा

  • HRA, नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों को घर का किराया चुकाने का भत्ता होता है
  • HRA पर टैक्स छूट का लाभ वहीं उठा सकता है जिसके वेतन में HRA शामिल हो
  • इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है

Written by:Vishal
Published: November 20, 2021 10:44:21 New Delhi, Delhi, India

House Rent Allowance: नौकरीपेशा करने वाले कर्मचारियों को किराए के मकान के लिए हाउस रेंट अलाउंस यानी मकान किराया भत्ता (HRA) दिया जाता है. मकान किराया भत्ता की सहायता से आप इनकम टैक्स छूट में लाभ पा सकते हैं. HRA पर छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10 (13A) के तहत मिलती है. वही, जो व्यक्ति अपने घर में रहते हैं उन्हें मिलने वाले HRA पर टैक्स लगता है. आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते समय HRA पर छूट का दावा कर सकते हैं. किराए के घर की रेंट स्लिप जमा करने पर आपके वेतन पर HRA टैक्स पर छूट मिलती है. आप HRA का पूरा या आंशिक फायदा उठा सकते हैं. अगर आप HRA पर टैक्स छूट पाना चाहते हैं तो आपको अपने मकान मालिक का पैन नंबर भी देना होगा क्योंकि किराया मकान मालिक की आमदनी होती है.

यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस अपडेट को जान लीजिए, ITR फाइल और फाइनेंस के कामों के लिए बेहद जरूरी

बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि मकान मालिक अपना पैन नंबर देने से मना कर देता है या फिर उसके पास पैन कार्ड होता ही नहीं है. ऐसे में आप बिना मकान मालिक के पैन कार्ड के टैक्स छूट का फायदा नहीं उठा सकते. बता दें कि टैक्सेबल आमदनी की गणना HRA को कुल इनकम से घटाकर की जाती है. एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि अगर आपका सालाना मकान किराया एक लाख से अधिक है तो आपको HRA टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए मकान मालिक का पैन कार्ड अवश्य देना होगा. अगर आपके मकान मालिक के पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है तो आपको मकान मालिक के नाम और पते के साथ पैन कार्ड न होने का एक डिक्लेरेशन देना होगा. अगर आप का सालाना किराया 1 लाख से कम है तो आपको किराए की रसीद के साथ मकान मालिक का पैन नंबर नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या है HDFC का Mooh Bandh Rakho अभियान और किस तरह मिलेगा आपको लाभ

हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) के बारे में जानिए

हाउस रेंट अलाउंस यानी मकान किराया भत्ता, किसी भी वेतनभोगी को दिए जाने वाला एक भत्ता होता है. नियोक्ता अपने कर्मचारी को उनके घर का किराया चुकाने के लिए यह भत्ता देता है. यह भत्ता कर योग्य होता है. HRA पर टैक्स छूट का लाभ केवल वही नौकरीपेशे वाला व्यक्ति ले सकता है जिसके वेतन में HRA शामिल हो और वह किराए के मकान में रहता हो. अगर घर का किराया किसी परिवार के सदस्य को ही चुकाया जाता हो तो ऐसी स्थिति में भी आपको HRA पर छूट मिल जाएगी. वहीं, अगर कर्मचारी का अपना खुद का घर है लेकिन वह उसी शहर में या किसी अन्य शहर में किराए के मकान में रहता है तब भी वह HRA पर छूट पा सकता है.

यह भी पढ़ेंः NEFT, RTGS और IMPS में हैं कंफ्यूस? तो लेख पढ़कर अभी दूर करें ये दुविधा

इनको नहीं मिलता टैक्स छूट का लाभ

HRA के रूप में हुई कमाई पर टैक्स की बचत केवल वही नौकरीपेशे वाला व्यक्ति कर सकता है जिसके वेतन में HRA शामिल हो और वह किराए के मकान पर रहता हो. अगर किसी व्यक्ति का खुद का बिजनेस है तो वह HRA पर टैक्स छूट का लाभ नहीं उठा सकता. यह जरूरी नहीं है कि आप HRA के तहत टैक्स छूट का लाभ पाने के लिए मकान मालिक को ही किराए का भुगतान करें. टैक्स का लाभ उठाने के लिए आप अपने माता-पिता को भी किराया दे सकते हैं लेकिन माता-पिता को मकान या संपत्ति से आने वाली आय के रूप में इसे दिखाकर इस पर इनकम टैक्स भरना होगा. परंतु यह नियम पति-पत्नी के साथ लागू नहीं होता है क्योंकि इनकम टैक्स एक्ट के नियमों के तहत इसकी अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ेंः EPFO: आपके PF खाते में हैं पुरानी संस्थानों के कई अकाउंट तो ऐसे करें बैलेंस ट्रांसफर

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख जानें

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सितंबर के महीने में ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है. पहले यह तारीख 30 सितंबर 2021 थी.

यह भी पढ़ेंः आपके पास हैं 5 हजार रुपये तो खुद ही खोल सकते हैं Post Office, जानें कैसे होगी कमाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved