Home > RBI के अनुसार ये हैं आर्थिक रूप से सबसे कमजोर राज्य, चौंकाने वाले नाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

RBI के अनुसार ये हैं आर्थिक रूप से सबसे कमजोर राज्य, चौंकाने वाले नाम

  • कोविड पीरियड के आने से इन राज्यों की स्थिति हुई और भी गड़बड़
  • कमजोर राज्यों में बिहार, केरल, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब
  • आर्थिक संकट में सुधार करने के लिए इन राज्यों को नीतियों में करना होगा बदलाव

Written by:Ashis
Published: June 23, 2022 08:06:18 New Delhi, Delhi, India

भारत देश की अगर बात की जाए तो क्षेत्रफल के मामले
में यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. यहां का भौगोलिक क्षेत्रफल बहुत अधिक
होने की वजह से यहां अलग-अलग राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश है. लेकिन कभी आपने सोचा
है कि अगर आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों का जिक्र किया जाए, तो कौन कौन से राज्य का
नाम सबसे ऊपर होगा. तो शायद ऐसे किसी भी राज्य के बारे में यह कह पाना थोड़ा
मुश्किल है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस मामले में कौन कौन से राज्य कमजोर
राज्यों की श्रेणी में आते हैं.

यह भी पढ़ें: RBI के फैसले से होम लोन से लेकर ओटो और पर्सनल लोन सब महंगा, कितनी होगी EMI

कमजोर श्रेणी में शामिल राज्य

रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट की मानें तो इस
श्रेणी में बिहार, केरल, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब शामिल हैं. जीं हां,
शायद ये सुनकर आप चौंक भी सकते हैं लेकिन यह सच है. इन राज्यों की वित्तीय स्थिति
सही नहीं है, जिसके चलते इन राज्यों को कमजोर राज्यों की श्रेणी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: RBI गर्वनर ने कारोबारियों को दी ये बड़ी सलाह, कहा- सावधान रहें

सब्सिडी देने के फैसले का असर

आपको बता दें कि यह आकलन आरबीआई के द्वारा किया
गया है. जिसमें पाया गया है कि कोविड पीरियड आने के बाद से इनकी स्थिति कुछ ज्यादा
ही गड़बड़ हुई है. साथ ही साथ माना जा रहा है कि राज्यों के द्वारा लिए नकद
सब्सिडी, मुफ्त में बिजली पानी की सुविधा, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने जैसे फैसले
भी इन राज्यों की इस स्थिति के जिम्मेदार हैं. इनके इन फैसलों के अलावा भी कई ऐसे
फैसले रहे जिन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया.

यह भी पढ़ें: RBI ने UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर क्या घोषणाएं की है

आर्थिक कर्ज के बोझ से दबे राज्य

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ राज्य तो कर्ज के
बोझ के तले बहुत बुरी तरह से दबे हुएं हैं. जिनमें पंजाब, राजस्थान, केरल, पश्चिम
बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा के साथ साथ उत्तर
प्रदेश का नाम भी शामिल है. रिजर्व बैंक का इस पर मानना है कि यह राज्य देश की सभी
राज्यों के कुल खर्च में करीब आधी हिस्सेदारी रखते हैं. वहीं यह भी बताया कि अगर
यह राज्य कर्ज स्तर के लेवल में सुधार लाना चाहते हैं तो इन्हें कुछ महत्वपूर्ण
सुधार के उपायों को अपनाना पड़ेगा. तभी इस स्थिति में संशोधन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: RBI ने दिये हैं ऐसे संकेत, आम लोगों की जिंदगी में फिर मचेगी खलबली

आरबीआई के अनुसार कुछ राज्य रेवेन्यू के कुल
खर्च का 10 फीसदी हिस्सा सब्सिडी पर खर्च करते हैं. फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री परिवहन
और किसानों की कर्जमाफी आदि ऐसे मामले हैं जिनको बिना कैल्कुलेशन किए देने से इस
तरह के संकट का आना तो तय है. इसमें सुधार करने के लिए राज्यों को सोच समझकर विचार
करना होगा और फिर कदम उठाने की आवश्यकता होगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved