Vishwakarma Puja Remedies: विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2022) 17 सितंबर दिन शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य की कन्या संक्रांति भी है. इस त्यौहार में मशीन की पूजा (Puja) होती है और विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति की स्थापना भी की जाती है. विश्वकर्मा जयंती पर लोग फैक्ट्रियों में औजारों और मशीनों की पूजा करते हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के अस्त्र पुष्पक विमान, स्वर्ग लोग और भवन का निर्माण किया था. शिल्पकार, बुनकर और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाते हैं. मान्यता है इस दिन राशि के अनुसार कुछ उपाय करने से इंसान को विशेष फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही बिज़नेस में बढ़ोतरी होती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे राशि अनुसार विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के उपाय के बारे में.

यह भी पढ़ें: विश्वकर्मा की पूजा का क्या है महत्व, जानें विश्वकर्मा से जुड़ी रोचक बातें

मेष- मेष राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन को लाभकारी बनाने के लिए केसरिया रंग के कपडे पहने.

मिथुन- मिथुन राशि वालों को विश्वकर्मा पूजा के दिन कुष्ठ रोगियों को पेय पदार्थ का वितरण करे. इससे आपके बिज़नेस में आने वाली सभी समस्यां दूर होंगी.

वृष- वृष राशि के जातक भगवान विश्वकर्मा के पाठ का जाप करें और फिर श्री कुबेर जी की 11 माला का भी जाप अवश्य करें.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022 Samagri: विश्वकर्मा जयंती के लिए अभी नोट कर लें पूजा सामग्री

सिंह- विश्वकर्मा पूजा के दिन सिंह राशि वाले लोग नहाने के बाद भगवान सूर्य को जल जरूर दें. इसके साथ ही जल में लाल फूल, रोली और डालें.

तुला- तुला राशि वाले लोग भगवान विश्वकर्मा के 108 नामों का स्मरण करें. इसके साथ ही नीले रंग का वस्त्र धारण करें.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे कारोबार में वृद्धि के योग बनेंगे.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा के शुभ मुहूर्त में करें उपासना, मिलेगी सुख-शांति

धनु- विश्वकर्मा पूजा के दिन धनु राशि वाले लोग गरीबों में हरा अनाज दान करें.

कर्क- कर्क राशि वाले लोग विश्वकर्मा पूजा के बाद गरीबों में सफेद अनाज का दान करें.

कन्या- विश्वकर्मा पूजा के दिन कन्या राशि जातक कुंवारी कन्याओं को लड्डुओं का दान करें.ये उपाय करने से बिज़नेस में तरक्की होगी.

मकर- मकर राशि वाले लोग विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें और गायत्री मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022 date: विश्वकर्मा पूजा कब है? जानें पूजा विधि और मुहूर्त

कुंभ- कुंभ राशि के जातक विश्वकर्मा जयंती के दिन पवित्र गायत्री मंत्र का जाप करें. साथ ही बिज़नेस के सभी उपकरण को शुद्ध करें.

मीन- मीन राशि के जातक भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें.साथ ही श्री नारायण का आशीर्वाद जरूर ग्रहण करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.