Vastu Tips for Furniture: वास्तु (Vastu) शास्त्र में कई तरह के नियम होते हैं. हर एक नियम (Rules) के पीछे कोई न कोई वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का कारण होता है. अगर चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं होती हैं तो घर में तमाम तरह की परेशानियां और कलह आने लगती हैं. इसलिए घर में कुछ भी नया खरीदने या कोई शुभ कार्य करने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में जो आपको बताएंगे कि घर में फर्नीचर किस दिशा में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में करें ये विशेष काम, बरसेगा इतना धन कि संभालना हो जाएगा मुश्किल!

हम अक्सर फर्नीचर खरीदते समय उसका वजन देखते हैं चाहे वह हल्का हो या भारी. लेकिन फर्नीचर खरीदते समय हम दोनों तरह के फर्नीचर लेते हैं. कई जगहों पर हल्के फर्नीचर की जरूरत होती है और कई जगहों पर हैवी की. वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्का फर्नीचर हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं केले का पेड़, वरना सुख-शांति के लिए तरस जाएंगे आप!

दिशाओं का रखें हमेशा ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार इन दिशाओं में फर्नीचर रखने से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. इसलिए घर में कुछ भी स्थापित करते समय दिशा का ध्यान विशेष रखना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको धन हानि से लेकर घर की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा फर्नीचर के लिए खरीदी गई लकड़ी के लिए उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा का कोना चुनना चाहिए. इससे घर और दुकान में धन का प्रवाह बढ़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है..