हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो स्टेडियम में बैठकर ही मैच देखना पसंद करते हैं. कई लोग तो ऐसे होते हैं जो हर मुकाबला स्टेडियम में जाकर ही देखते हैं और अगर मैच वर्ल्ड कप के हो तो मुकाबला देखने का मजा ही आ जाता है. अक्सर फैंस अपनी फेवरेट टीम की जीत के बाद खूब मौज मस्ती, पार्टी, शोर-शराबा करते हैं, लेकिन नवंबर के महीने में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर (Qatar) में हो रहे हैं और वहां आने वाले फैंस को सख्त नियमों का पालन करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Sanjay Raut बोले- हम साबित करेंगे बहुमत, केंद्रीय मंत्री की सफाई BJP को मतलब नहीं

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, कतर में शारीरिक संबंध बनाने को लेकर कड़े नियम है. पति या पत्नी के अलावा किसी और के साथ सहमति के साथ शारीरिक संबंध बनाना भी गैरकानूनी है और कड़ी सजा का प्रावधान है. अगर कतर आने वाले सिंगल्स किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े जाते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इसके अलावा होमोसेक्शुअल रिलेशनशिप में रह रहे कपल पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला आया सामने, Union Bank और DHFL से जुड़ा मामला

जो फैंस रूल्स नहीं मानेंगे उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है, वह भी एक नहीं बल्कि पूरे 7 साल के लिए. बता दें कि इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर कर रहा है. ऐसे में अगर आप यहां आना चाहते हैं तो यहां के रूल्स जरूर पढ़ें.

कतर (Qatar) ने अपने यहां आने वाले फुटबॉल फैंस को चेतावनी दी है कि इस साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप में ‘वन नाइट स्टैंड’ पूरी तरह से बैन होगा. अगर किसी व्यक्ति ने कानून का उल्लंघन किया तो उसे 7 साल तक के लिए जेल की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: फ्रांस में Annu Kapoor के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक ही झटके में लूट गए

‘डेली स्टार’ ने कतर पुलिस के हवाले से बताया कि अगर आप पति-पत्नी के रूप में आ रहे हैं तब तो ठीक है, लेकिन अगर आप सिंगल्स है और आप शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको सजा हो सकती है. इस साल के वर्ल्ड कप में पहली बार अनिवार्य रूप से शारीरिक संबंध बनाना प्रतिबंधित है. इसके अलावा शोर-शराबे वाली पार्टी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

कतर (Qatar) में शादी के बाहर शारीरिक संबंध बनाना और समलैंगिकता गैरकानूनी है. ऐसे में अलग-अलग सरनेम वाले कपल्स को कतर के होटल्स कमरा भी नहीं दे रहे हैं. कतर में फीफा 2022 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासिर ने कहा है कि हमारे लिए हर फैंस की सुरक्षा सबसे अहम है. खुले में रोमांस हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. अगर कोई यहां आ रहा है तो उसे देश के नियमों का पालन करना ही होगा.

यह भी पढ़ें: देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट जहां संस्कृत में होता है अनाउंसमेंट, देखें VIDEO

कतर फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मंसूर अल अंसारी कहते हैं कि वह खेलों में इंद्रधनुष रंग वाले झंडे पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप LGBTQ के बारे में अपना विचार प्रदर्शित करना चाहते हैं तो फिर इसे ऐसे समाज में प्रदर्शित करें जहां इसे स्वीकार किया जाए.