Vastu Tips For Home: हर कोई अपने घर से लेकर ऑफिस को सजाने (Office Decoration Tips) के लिए आखिर क्या कुछ नहीं करता है. लोग बहुत सारे महंगे महंगे स्टैच्यू (Statue) से लेकर फ्लॉवर पॉट (Flower Pot Decoration Vastu Tips) लाकर घर या ऑफिस में रखते हैं. जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और आपके घर या ऑफिस की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में लोग फ्लॉवर पॉट्स में तरह तरह के फूलों को लगाते हैं. जिनके खिलने और खुशबू बिखरने से पूरे घर का माहौल ही शानदार हो जाता है. लेकिन आपको बता दें कि वास्तु में पेड़-पौधों से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार घर में कभी भी सूखे या मुरझाए फूल (Damaged Flower Vastu ) नहीं रखने चाहिए. मुरझाए फूल या पौधों का घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि घर में मुरझाए फूल रखने के क्या नुकसान होते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: ऑफिस में रखें ये 4 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर से लकेर ऑफिस तक कहीं भी हमें मुरझाए हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए.  मुर्झाए हुए फूलों के चलते उस जगह की सुंदरता तो प्रभावित होती ही है. इसके साथ ही उस जगह पर नकारात्मकता बढ़ती है, साथ ही इससे वास्तु दोष भी होता है. ऐसे में इन जगहों पर कोई भी शुभ चीजें नहीं होती है और वहां पर मौजूद लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जीवन में संघर्ष बढ़ने के साथ साथ नीरसता बढ़ने लगती है. इसके साथ ही आर्थिक समस्याएं भी आना प्रारंभ कर देती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भूलकर भी उधार न लें ये 5 चीजें, वरना जीवन में आ सकती है परेशानियां

वास्तु के मुताबिक, हमें अपने घर में हमेंशा ताजे फूल ही रखने चाहिए. इससे घर का माहौल सकारात्मक रहता है और घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है. इसके साथ ही ऑफिस में भी काफी माहौल अच्छा रहता है. ताजे फूल रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. आपको बता दें कि वास्तु के मुताबिक, घर में फूलो को रखते समय समय दिशाओं का सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है. ध्यान रहे कि कभी भी घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में फूलों को न रखें, गमलों या फूलों के लिए ये दिशा अशुभ मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिशा में फूलों को रखने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं. इसके साथ ही घर के सदस्यों में कलेश होता है. ऐसे में घर की उत्तर पूर्व यानी ईशान दिशा में फूलों का गुलदस्ता रखना काफी फायदेमंद माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.