Tulsi Plant Remedies: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधें का खास महत्व बताया गया गया है. भगवान विष्णु के भोग में तुलसी के पत्ते को शामिल किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसकी तुलना अमृत से की जाती है. यही वजह है कि लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगाते हैं. अगर आपके घर का तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो इसे अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. बहुत सारे लोग इसे तुरंत उखाड़कर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Holi Calendar 2023: कब है लठमार होली और होलिका दहन? यहां देखें होली से जुड़े त्योहारों की पूरी लिस्ट

यदि आपके घर का तुलसी का पौधा सुख रहा है तो हम आपको तो यहां पर कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिनको करने से आप तुलसी के पौधे को सूखने से आसानी बचा सकते हैं.

तुलसी के सूखने पर अपनाएं ये उपाय (Tulsi Plant Remedies)

नमी का रखें ध्यान- तुलसी के पौधे के लिए जरूरत से ज्यादा नमी सही नहीं होती. पौधे में अधिक पानी जमा होने के वजह से पौधा सूखने लगता है. ऐसे में आप तुलसी के पौधे से 15 सेंटीमीटर की दूरी पर उसकी मिट्टी को 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें. पौधे की जड़ों में नमी दिखाई देने पर उसमें बालू और सूखी मिट्टी भर दें. ऐसा करने से जड़ों को हवा मिलेगी और पौधा सांस ले पाएगा.

यह भी पढ़ें: होलिका कौन थी? उसे क्यों जलाया जाता है, जानें पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा

धुंए और तेल से दूर रखें- तुलसी के पौधे को तेल और धुंए से दूर रखें.  पूजा के दौरान यदि तुलसी के पास अगरबत्ती और दीपक रखते हैं तो ऐसा करने से पौधा खराब हो सकता है. इसे पौधे से कुछ दूरी पर रखें.

यह भी पढ़ें: Bhanu Saptami Puja Vidhi in Hindi: भानु सप्तमी के दिन ऐसे करें भगवान सूर्य देव की पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

शुद्धता का रखे विशेष ध्यान- तुलसी के पौधें के ऊपर की तरफ से जा रहे तार में सूखने के लिए किसी भी तरह के कपड़े न डालें. पौधे के पास किसी तरह की अशुद्ध वास्तु, कपड़ा या सामान न रखें और रविवार के दिन पत्तियां नहीं तोड़ें. इसके साथ ही बिना नहाए भी तुलसी को नहीं छूना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)