Bhanu Saptami Puja Vidhi in Hindi: सनातन धर्म में सूर्य देव को साक्षात देवता माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, शुक्ल और कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी और रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि भानु सप्तमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ सूर्य देव की पूजा करने से इंसान को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है. इस बार भानु सप्तमी 26 फरवरी (Bhanu Saptami 2023 Date) को है. ऐसी मान्यता है कि भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की आराधना करने से विशेष तौर पर उत्तम रहता है. स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ भानु सप्तमी का व्रत रखने से इंसान को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों से निजात मिलता है. आइए जानते हैं भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा कैसे करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan Story in Hindi: होलिका दहन क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे की कहानी जानें

भानु सप्तमी 2023 डेट (Bhanu Saptami 2023 Date)

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 26 फरवरी 2023 को है. इस दिन भानु सप्तमी व्रत भी रखा जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संकट से निजात मिलती है.

भानु सप्तमी 2023 मुहूर्त (Bhanu Saptami 2023 Muhurat)

पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का प्रारंभ 26 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजकर 20 मिनट से होगा और इस तिथि का समापन इसके अगले दिन 27 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजकर 59 मिनट पर होगा.
सूर्य पूजा का समय – सुबह 06.54 (सूर्योदय के समय अर्घ्य दें)

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Date and Time: 6 या 7 मार्च? कब है होलिका दहन, यहां जानें सही डेट

इंद्र योग- 25 फरवरी 2023, शाम 05.18 – 26 फरवरी 2023, दोपहर 4.27
त्रिपुष्कर योग- 26 फरवरी 2023, सुबह 6.39 मिनट – 27 फरवरी 2023, सुबह 12.59

भानु सप्तमी पूजा विधि (Bhanu Saptami Puja Vidhi)

भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा करने के लिए प्रातः काल स्नान करें. इसके बाद भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए. केसरिया वस्त्र धारण करके, रोली चंदन का तिलक लगाकर तांबे के लोटे में अक्षत और केसर डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन व्रत रखे और भगवान सूर्य देव की चालीसा का पाठ करें.

यह भी पढ़ें: Radha Krishna Holi Images: स्टेटस में लगाएं राधा-कृष्ण की होली खेलते हुए ये फोटोज

सूर्य देव के मंत्र का जाप करें. भानु सप्तमी व्रत में नमक का सावन नहीं करना चाहिए. रात में जागरण करें और सुबह मीठा पकवान बनाकर भोजन करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)