कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. साल 2022 में धनतेरस का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर 2022 की शाम को होगी, लेकिन आप खरीदारी दोनों दिन कर सकते हैं. धनतेरस पर माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि की पूजा होती है. इस दिन नई चीजें खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप भी धनतेरस पर खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको धनतेरस के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर खरीदें इन धातुओं के बर्तन, सेहत को मिलेंगे ये 4 चमत्कारी फायदे

1. खर्च की जगह पर करें निवेश

धनतेरस के त्योहार पर खरीदारी करने की परंपरा है, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो इस दिन धन को खर्च करने से बचना चाहिए, यानी घर से धन जाने की बजाय आना चाहिए. ऐसे में इस दिन आप रोजमर्रा की जरूरतों पर पैसा खर्च करने की बजाय निवेश कर सकते हैं.

2. रुपये उधार देने से बचें

धनतेरस के दिन आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को उधार बिल्कुल भी न दें. इस दिन घर से लक्ष्मी का बाहर जाना अशुभ होता है. अगर आप किसी को पैसे देना चाहते हैं तो दिवाली के बाद ही दें.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन गलती से भी न खरीदें ये 10 चीजें

3. खरीदारी में पूरा दिन न बिताएं

धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग वस्तुएं खरीदते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पूरा दिन खरीदारी में निकाल देते हैं. बता दें कि धनतेरस के दिन मुहूर्त के दिन हिसाब से ही खरीदारी करना अच्छा रहता है.

4. खाली बर्तन

धनतेरस पर बर्तन खरीदने की भी परंपरा है, लेकिन वास्तु के अनुसार इस दिन खरीदा गया बर्तन घर में खाली नहीं लाना चाहिए. घर के अंदर बर्तन लाने से पहले आप उसे पानी, चावल या किसी अनाज से जरूर भर लें.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 aarti and mantra: धनतेरस पूजा में इस आरती और मन्त्र का करें उच्चारण, जानें क्या है शुभ मुहूर्त

5. मुख्य द्वार को रखें साफ

वास्तु की मानें तो धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार से ही सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ देवी-देवता प्रवेश करते हैं. ऐसे में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर गंदगी न जमने दें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)