Kartik Purnima 2022: कार्तिक माह की पूर्णिमा का व्रत 8 नवंबर 2022 को रखा जाएगा. कार्तिक की पूर्णिमा को अधिक उत्तम माना जाता है. यह पूर्णिमा हर वर्ष कार्तिक पक्ष की शुक्ल पक्ष की तिथि को पड़ती है. इस दिन पवित्र नदियों, कुंडों में स्नान करके भगवान श्री हरि का जप, तप, ध्यान, दान , पूजन आदि किया जाता है. कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन स्नान (Kartik Purnima 2022 Snan) और दान का भी विशेष महत्व माना जाता है.

यह भी पढ़ें: कार्तिक मास में भगवान को चढ़ाएं तुलसी, मिलेगा 10 हजार गाय दान करने के बराबर पुण्य

मान्यता है कि अगर इस दिन किसी नदी में आप स्नान नहीं कर पाते हैं तो घर में किसी पवित्र नदी का नहाने वाले पानी में मिलाए. शास्त्रों के मुताबिक, यदि आप कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष चीजों को पानी में मिलाकर नहाते हैं तो दोष खत्म हो जाते हैं. इसके साथ ही आर्थिक लाभ मिलता है. तो चलिए हम आपको बताएंगे हैं क्या है वो चीजें.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दिन 8 नवंबर को करें ये उपाय, खुश हो जाएंगी मां लक्ष्मी

1.दूध

शास्त्रों के मुताबिक, अगर आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने के पानी में दूध मिलाकर स्नान करते हैं तो शारीरिक दूर्बलता दूर होती है. इसके अलावा आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. नहाने के बाद श्रीहरि का ध्यान करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें ये 5 काम,फिर देखें कमाल!

2.हल्दी

भगवान विष्णु को हल्दी प्रिय है. कार्तिक पूर्णिमा पर आप थोड़ी सी हल्दी नहाने के पानी में डालकर स्नान करें. मान्यता है कि इससे विवाह संबंधी समस्याओं का निवारण होता है. इसके साथ ही इससे ब्रह्मस्पति देव की कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बच्चों के सामने कभी ना करें ये बातें, वरना पड़ता है बुरा असर

3.काला तिल

इसके अलावा आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने के पानी में काला तिल पानी में मिलाकर स्नान करें. मान्यता है कि इससे पैसों की तंगी दूर होती है,धन में वृद्धि होती है और व्यक्ति का भाग्य प्रबल होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.