Kartik Purnima 2022: हिंदू शास्त्र में बताया गया है कि हर साल 12  पूर्णिमा पड़ती है. लेकिन कार्तिक महीने की पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा और कतकी पूर्णिमा के नाम भी लोग जानते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का विध किया था. कार्तिक पूर्णिमा के महीने में शुक्ल पक्ष होती है और इस पूरे महीने को खास माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

कार्तिक पूर्णिमा से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं और शादी के लिए ये महीना बहुत अच्छा माना जाता है. इस साल 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पड़ेगी जिस रात देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है. इस अगर आप ये 5 काम कर लेते हैं तो आपके घर में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान क्यों किया जाता है? जानें इसका महत्व

कार्तिक पूर्णिमा करें ये 5 काम

गरीबों को दान करें: कार्तिक पूर्णिमा का दिन दान के लिए बहुत खास माना जाता है. ऐसे में गरीबों को दान देना चाहिए खासकर उन्हें चावल का दान जरूर दें. इससे आपको ज्यादा फल मिलता है और भूखों को खाना खिलाना वैसे भी बहुत पुण्य का काम माना गया है.

भगवान विष्णु पर चढ़ाएं तुलसी के पत्ते: पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी का पत्ता भगवान विष्णु पर जरूर अर्पित करें. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आप जो भी भोग लगाते हैं उसमें तुलसी का पत्ता रखना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय 

आम के पत्ते का तोरण: अपने घर में आम के पत्ते का तोरण बनाकर लगाएं, यह बहुत ही पवित्र माना जाता है. आम के पत्ते घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और इन्हें मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.

दरवाजे पर जलाएं दीपक: इस दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाकर दीपक जलाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक जलाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन लाल कपड़े में कौड़ी, गोमती चक्र, काली हल्दी और एक सिक्का लपेटकर तिजोरी में रख देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: November 2022 Calendar: कार्तिक पूर्णिमा समेत नवंबर में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट

पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं: पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का वास पीपल के वृक्ष पर होता है इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाएं. अगर दूध में शक्कर मिला देते हैं तो उनकी बहुत सी विपत्तियां कम होती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.