घर में स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) लगाना बहुत फायदेमंद रहता है. ये पौधा न केवल वास्तु में बल्कि ज्योति और फेंगशुई में भी भाग्यशाली और शुभ माना जाता है. लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए कई चीजों को इस्तेमाल में लेते हैं. कई लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए पौधा लगाते हैं. दरअसल पौधा घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी साफ रखने का काम करता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ पौधे शुभ होते हैं. अगर आप इन्हें अपने घर पर लगाएंगे तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. इन्हीं पौधों में से एक है स्पाइडर प्लांट.

यह भी पढ़ें: Rohini Vrat 2022: कब है रोहिणी व्रत? जानें तारीख से लेकर हर एक बात

घर की इस दिशा में लगाए स्पाइडर प्लांट

वास्तु शास्त्र की मानें तो स्पाइडर प्लांट को घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. अगर आप इस पौधे को अपने कार्यालय पर रखना चाहते हैं तो आप अपने कार्यस्थल की मेज पर इसे रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 बातों को पत्नी हमेशा पति से छिपाती हैं, अभी जान लें

कहां लगाना चाहिए स्पाइडर प्लांट?

नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए स्पाइडर प्लांट को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो आप इस पौधे को घर के लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है Saubhagya Sundari Vrat 2022? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

स्पाइडर प्लांट लगाते समय इन नियमों का करें पालन

अगर आप अपने घर में स्पाइडर प्लांट रखते हैं तो उसे कभी भी सूखने न दें. अगर ये पौधा सूख जाए तो तुरंत हटा दें और नया पौधा लगाए. घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में स्पाइडर प्लांट भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को हमेशा उचित दिशा में ही लगाए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)