Shivling Puja Niyam: सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा को विशेष महत्व दिया गया है. भगवान शंकर की प्रतिमा की पूजा तो होती ही है साथ में शिवलिंग की पूजा भी महत्वपूर्ण होती है. भगवान शंकर की पूजा करने के अलग-अलग नियम बताए गए हैं. शिवलिंग की पूजा को बहुत ही सतर्कता के साथ करना चाहिए क्योंकि महादेव को प्रसन्न करना जितना आसान है उतने ही आसानी से वो गुस्सा भी हो जाते हैं. शिवलिंग की पूजा लोग अलग-अलग तरह से करते हैं जिसके नियम सख्त हैं. अक्सर शिवलिंग पर चढ़े जल को लोग पीते हैं लेकिन ये सही होता है या गलत इसके बारे में शायद ही लोगों को पता हो तो चलिए इसके नियम बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Malmas 2023 Niyam: कब शुरू और कब खत्म होगा मलमास? जानें उन दिनों के सख्त नियम

शिवलिंग पर चढ़ा जल पीना सही है या गलत? (Shivling Puja Niyam)

हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का खास महत्व होता है. सावन में शिवलिंग पर हर दिन जल चढ़ाया जाता है क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर शिवलिंग पर चढ़े जल को पी सकते हैं या नहीं तो इसका सटीक जवाब हम देते हैं. शिवपुराण में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है. हर दिन तांबे के लोटे से भरकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा है. जल में दूध, घी, तिल और अक्षत भी मिला लेना चाहिए. इसे अलग-अलग चीजों से अभिषेक करने से अलग-अलग फलों की प्राप्ति होती है. शिवपुराण की विद्देश्वर संहिता के 22वें अध्याय के 18 श्लोक में इस बात का प्रमाण बताया गया है.

Sawan 2023
सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है. (फोटोः Unsplash.com)

उस श्लोक में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीने योग्य होता है. शिवलिंग पर अर्पित जल को 3 बार थोड़ा-थोड़ा हाथ में भरकर पीना अच्छा होता है. शिवलिंग पर चढ़े जल को पीने से रोगों की मुक्ति होती है और नकारात्मकता दूर होती है. इसे पीने से मन शांत होता है और तनाव भी दूर हो जाता है. शिवलिंग पर चढ़ाया जल पीते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो जल पैरों से ना छुए. जल चढाते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए वो पानी आपके पैरों से होकर ना जाए. इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि शिवलिंग पर चढ़े जल को जब आप पियें तो वो शिवलिंग से स्पर्श ना हो पाए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Sawan Malmas: सावन में शुरू होने वाला है मलमास, तुलसी से जुड़ी ये गलतियां पड़ेंगी भारी