Shani Pradosh Vrat 2023 Quotes in Hindi: हिंदू पंचांग में हिंदू धर्म के हर छोटी-बड़ी तिथि के बारे में बताया गया है. हर महीने एकादशी, प्रदोष और त्रयोदशी पड़ता है लेकिन किसी किसी महीने में ये बहुत खास होता है. फाल्गुन माह के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत पड़ता है और इस प्रदोष आप व्रत करके अपने अनुसार फल पा सकते हैं. शनि प्रदोष का विशेष महत्व धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है और इस बार 4 मार्च को भक्तों को ऐसा मौका मिल रहा है. इस दिन आप व्रत रखकर भगवान शंकर से मनवांछित फल पा सकते हैं. अपने परिजनों और शंकर भगवान के भक्तों को ये शनि प्रदोष कोट्स भेजकर इस दिन की शुरुआत करें.

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2023 Date: होली के पहले शनि प्रदोष में कर दें एक उपाय, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी

शनि प्रदोष पर भेजें बेस्ट विशेज (Shani Pradosh Vrat 2023 Quotes in Hindi)

1. बाबा बर्फानी करते हैं सबका ही उद्धार
शिव कृपा से बना रहे आपका संसार
शनि प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं

2. शिव-शक्ति की पूजा से सफल होंगे सारे काम
शनि प्रदोष व्रत पर जपते रहो महादेव का नाम
शनि प्रदोष की ढेरों शुभकामनाएं

3. चिंता छोड़कर तूब शिव का नाम जपता रह
भय सारे खुद ही दूर जाएंगे, परेशानी में भी तू हंसता रह
हैप्पी शनि प्रदोष, हर हर महादेव

Shani Pradosh Vrat 2023 Date
भगवान शिव और माता पार्वती. (फोटो साभार:@Vidyaunni4)

4. गंगा को अपनी जटाओं में है धारण किया
कहलाए नीलकंठ, जब भोले ने विष था पिया
शनि प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं

5. भोले की भक्ति में ऐसे रंग जाओ
जैसे तुम शिव मय होते जाओ..
हैप्पी प्रदोष व्रत, हर हर महादेव

6. भोलेभाले शंकर की भक्ति है आसान
बन जाते हैं आपके बिगड़े हुए काम
जय शंकर महाराज, शनि प्रदोष की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)