Shani Pradosh Vrat 2023 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, बहुत से छोटे-छोटे पर्व हर महीने पड़ते हैं लेकिन किसी किसी महीने का वो दिन बहुत खास होता है. जैसे शिवरात्रि, एकादशी, प्रदोष और भी कई व्रत-त्योहार हर महीने होता है लेकिन इनका महत्व किसी किसी माह विशेष हो जाता है. उसी तरह हर महीने त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत करते हैं. अलग अलग कृपा पाने के लिए हर प्रदोष का अपना महत्व होता है. फाल्गुन माह में दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष. इस बार शनि प्रदोष व्रत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि हो पड़ा. इसमें आपका किया एक उपाय आपको धन-वैभव और संतान प्राप्ति के योग्य बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat in March 2023 Date: मार्च में कब है प्रदोष व्रत? नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

होली के पहले शनि प्रदोष में कर दें एक उपाय (Shani Pradosh Vrat 2023 Date)

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 4 मार्च, 2023 की सुबह 11 बजकर 43 मिनट से होगी, वहीं इस दिन का समापन 5 मार्च की दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर होगी. शनि प्रदोष के व्रत तिथि का दिन भी शनिवार है जिसमें बहुत ही अच्छा योग बताया जा रहा है. इस दिन आपको शंकर भगवान का व्रत रखते हुए विशेष पूजा करनी चाहिए जिससे आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होंगी. इसकी पूजा तो जिस विधि से हमेशा करते हैं वैसे ही करें. जैसे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा घाट पर जाकर स्नान करें, उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर फलहारी चीजों को दान करें और खुद भी ग्रहण करें.

Shani Pradosh Vrat 2023 Date
शनि प्रदोष पर करें भगवान शंकर की पूजा.(फोटो साभार: Unsplash)

लेकिन इसके अलावा आपको जरूरतमंदों को खाना खिलाना, वस्त्र बांटना और सामर्थ्य अनुसार उन्हें दान करना लाभकारी होता है. इस पूजा में अगर आप संतान की प्राप्ति सच्चे मन से कर रहे हैं तो अनाथ बच्चों की मदद करें और हो सके तो एक अनाथ बच्चे की परवरिश करें. इससे भगवान शंकर आपकी मनोकामनाएं जल्दी सुनते हैं ऐसी मान्यताएं विख्यात हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर करें हनुमान जी की पूजा, आप की कई बाधाएं होंगी दूर