Sawan Somvar Puja Vidhi: सावन का पावन महीना चल रहा है जो भगवान शंकर को अतिप्रिय है. भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग को पूजना सबसे उत्तम उपाय है. इस साल अधिक मास होने के कारण सावन 59 दिनों का पड़ा है जिसमें 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. 31 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है जिसमें भगावन शंकर की विशेष पूजा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी. भगवान शंकर को कुछ पत्ते बहुत प्रिय होते हैं इसलिए शिवलिंग पर अगर आपने सावन के सोमवार के दिन वो पत्ते शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

यह भी पढ़ें: Purnima Date in August 2023: अगस्त में कितनी पूर्णिमा पड़ेगी? यहां जानें दिन, समय और तारीख

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास पत्ते (Sawan Somvar Puja Vidhi)

10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई के बाद सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ा है. 31 जुलाई को ही अधिकमास का दूसरा सोमवार है जो बहुत अच्छे योग के साथ है. अब सावन के 4 सोमवार और बचे हैं जो 28 अगस्त को आखिरी होगा. भगवान शंकर की पूजा के दौरान आपको यहां बताए गए कुछ पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए.

बेलपत्र: भगवान शिव को बेलपत्र अतिप्रिय होते हैं. ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पहली बार बेलपत्र अर्पित किया था.

शमी के पत्ते: शमी के पत्ते शनिदेव को प्रिय हैं लेकिन शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान शमी के पत्तों की भी जल के साथ अर्पित करना चाहिए ये शुभ माना जाता है.

दुर्वा घास: भगवान गणेश को दुर्वा घास बहुत पसंद है और गणेश जी भगवान शंकर के पुत्र हैं. शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से भय से मुक्ति मिल जाती है.

आंकड़े के पत्ते: महादेव को आंकड़े का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि उसके पत्तों को चढ़ाना चाहिए. इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे.

भांग के पत्ते: महादेव की पूजा के दौरान भांग के पत्तों को अर्पित करना चाहिए. शिवलिंग पर इन्हें अर्पित करना शुभ माना गया है और इससे भगवान शंकर का आशीर्वाद भी मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)