Purnima Date in August 2023: अगस्त का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने में भी कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. यहां हम बात अगस्त में पड़ने वाली पूर्णिमा की कर रहे हैं और उन तिथियों को लेकर कई लोगों के मन में संदेह है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल में 12 पूर्णिमा पड़ती है और महीने में 1 पूर्णिमा तिथि कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन मनाई जाती है. हर पूर्णिमा का अपना खास महत्व होता है और अगस्त में पड़ने वाली पूर्णिमा का भी विशेष महत्व बताया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि अगस्त में कितनी और कब-कब पूर्णिमा तिथि पड़ेगी और उनका महत्व क्या है?

यह भी पढ़ें: Sawan Purnima 2023 Upay: सावन पूर्णिमा पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना पड़ सकता है भारी!

अगस्त में कितनी पूर्णिमा पड़ेगी? (Purnima Date in August 2023)

इस साल सावन का अधिक मास लगा है जो हर तीन साल पर लगता है. इस वजह से एक महीने में दो पूर्णिमा तिथि अगस्त के महीने में मनाई जाएगी. सावन की पहली पूर्णिमा अधिक मास में लग रही जो 1 अगस्त दिन मंगलवार की सुबह 3.51 बजे से लेकर देर रात 12.01 बजे तक रहने वाली है. वहीं सावन की दूसरी पूर्णिमा 30 अगस्त दिन बुधवार की सुबह 10.58 बजे से लेकर 31 अगस्त की सुबह 07.05 बजे तक रहने वाला है. इसलिए अगस्त की दूसरी पूर्णिमा का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा और स्नान-दान 31 अगस्त को करना उत्तम रहेगा. सावन की पूर्णिमा तिथि को ही रक्षाबंधन मनाया जाता है और इस साल रक्षाबंधन की तिथि 30 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगी जिसमें शुभ मुहूर्त पर ही भाई को बहनें राखी बांधेंगी.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘Mission Impossible 7’, जानें भारत में अब तक कितनी हुई कमाई

कैसे मनाते हैं पूर्णिमा तिथि? (Sawan Purnima Puja Vidhi)

पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व पौराणिक कथाओं में बताया गया है. पूर्णिमा तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा स्नान करें और व्रत रखें. सूर्य देव, गंगा मैया और भगवान शंकर की पूजा विधिवत करें. अपनी मनोकामनाएं शिवजी को बताएं और छोड़ दें क्योंकि आपकी मनोकामनाएं अगर उचित होगी तो भगवान शंकर निसंदेह उसे पूरा करेंगे. भगवान शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं और पूर्णिमा के दिन किया गया गंगा स्नान और दान उन्हें अतिप्रिय है. इस दिन अगर आप भूखों को भोजन कराते हैं या जरूरतमंदों की मदद करते हैं तो आपको भगवान की विशेष कृपा मिलेगी जिसके लिए अक्सर लोग तरसते हैं. भूखों को भोजन कराने के बाद अगर आप मंदिर जाकर पूजा नहीं भी करते हैं तो भगवान आपसे यूहीं प्रसन्न हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 31: ‘सत्यप्रेम की कथा’ अभी भी चल रही, जानें अब तक की कमाई