Sawan Pradosh Vrat 2023 Upay: सावन का महीना बहुत ही पावन होता है. खासकर भगवान शंकर की पूजा करने के लिए तो सबसे उत्तम माना गया है. प्रदोष व्रत भी उन्हें ही समर्पित है और जब भी सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ता है तो उसके मायने और भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप व्रत रखते हैं, विधिवत पूजा करते हैं और साथ में कुछ उपाय भी कर देते हैं तो आपके जीवन में महादेव की कृपा हमेशा बनी रहेगी. सावन के आखिरी सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ा है और इस दिन आपको काली मिर्च का एक ऐसा उपाय करना चाहिए जिससे आपको नौकरी में तरक्की तो मिलेगी ही साथ में आप अपार सफलता को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं जिसका लाभ आप उठा सकें.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Last Somwar: सावन का आखिरी सोमवार आज, व्रत रखने वाले इन 5 राशि वालों का होगा भाग्योदय

सोम प्रदोष पर करें काली मिर्च का उपाय (Sawan Pradosh Vrat 2023 Upay)

28 अगस्त 2023 को सावन का आखिरी सोमवार है और इसी दिन सोम प्रदोष व्रत भी पड़ा है. ऐसे में सूर्यास्त के समय अगर आप यहां बताए गए कुछ खास उपाय कर लेते हैं तो बड़े से बड़ा संकट या कोई भी दोष खत्म हो जाएगा. इसके बाद आपको नौकरी में तरक्की भी मिलेगी और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी.

1.अगर इंटरव्यू में बार-बार असफलता मिल रही है तो सोम प्रदोष को सूर्यास्त के समय एक काली मिर्च शिवलिंग पर चढ़ाएं. दूसरी काली मिर्च चौखट पर रख दें. अब उल्टे पांव उस दरवाजे की काली मिर्च पर पैर रखकर इंटरव्यू पर निकलें, ऐसा कहा जाता है ऐसा करने से सफलता मिलती है.

2.नौकरी में विरोधी अगर आपको परेशान कर रहे हैं, लक्ष्य प्राप्ति करने में बाधा आ रही है तो सोमवार के दिन पीपल का स्वच्छ पत्ता लाएं. बस वो पत्ता खंडित ना हो इसका ध्यान रखना होगा. उस पत्ते को गंगाजल से धो लें और 11 बार गायंत्री मंत्र का जाप करें. ये उपाय आपको 5 सोमवार तक करना है ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके शत्रु आपसे दूर भागेंगे.

3.सावन के सोमवार और प्रदोष व्रत के संयोग में शिवलिंग पर एक मुट्ठी चावल लें. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ये सबसे कारगर उपाय माना गया है और नौकरी में आपके तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं.

4.शिव पुराण में लिखा है कि त्रयोदशी तिथि पर शिव शाम को प्रसन्न होकर नृत्य करते हैं. इस दौरान अगर आप शिवलिंग पर एक बेलपत्र रखकर जलाभिषेक कर दें. 108 बार शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए अभिषेक करिए इससे आपको नौकरी में आने वाली बाधा दूर होगी.

5.आंक का फूल शिव को अतिप्रिय होता है. सावम के सोम प्रदोष व्रत के दिन आंक का फूल शिवलिंग पर चढ़ाएंगे तो अनंत गुना फल मिलेगा और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)