हिंदू धर्म में सावन माह (Sawan 2023) का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव माता पार्वती के साथ भू लोक में ही रहते हैं. ऐसे में इस माह पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है. सावन के दौरान भगवान शिव का अभिषेक, रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि इस साल सावन 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे हैं जो 31 अगस्त 2023 तक रहने वाला है. इस बार सावन काफी खास है, क्योंकि इस बार सावन (Sawan Goodlucks) 59 दिन का है और इस बार 8 सावन सोमवार पड़ रहे हैं. सावन (Sawan Goodlucks) में कुछ चीजें घर लाना बहुत ही शुभ और कल्याणकारी माना गया है. तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas 2023: कब से शुरु हो रहा है अधिक मास? जान लें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

सावन में इन चीजों को घर लाना होता है कल्याणकारी –

1- भस्म (Bhasm)

शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव को भस्म अतिप्रिय मानी गई है, जिसे वह शरीर पर लगाए रहते हैं. ऐसे में अगर आप सावन में भस्म को घर ला सकते हैं. तो शिवलिंग पर भस्म लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

2- त्रिशूल (Trishul)

मान्यतानुसार, जिस घर में भगवान शिव का त्रिशूल होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा दाखिल नहीं होती है. सावन (Savan Goodlucks) के पहले सोमवार आप चांदी या फिर तांबे का त्रिशूल लाकर मंदिर में रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सकारात्मक माहौल रहेगा.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2023: साल 2023 में कब-कब है सावन का सोमवार? जान लें तारीख और महत्व

3- बेलपत्र (Belpatra)

भगवान शिव की पूजा बेलपत्र के बिना अधूरी मानी गई है. ऐसे में आप चाहें तो सावन (Savan 2023) के महीने में चांदी का बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं. चांदी का बेलपत्र घर के मंदिर में रखने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

4- रूद्राक्ष (Rudraksh)

मान्यताओं के अनुसार्, भगवान शिव के जहां आंसू गिरे वहां रूद्राक्ष पैदा हुआ. सावन के महीने में आप रुद्राक्ष घर लेकर आ सकते हैं. घर में रूद्राक्ष रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Rashifal: सावन में 19 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से 5 राशियों की होगी चांदी-चांदी!

5- गंगाजल (Gangajal)

सावन महीने में गंगाजल घर लाना बहुत ही शुभ माना गया है. गंगाजल से भगवान शिव या शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है. सावन में भोलेनाथ के भक्त हर की पौड़ी से कांवड़ में गंगाजल भरकर घर लाते हैं. गंगाजल पहले भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. इसके बाद उसे संभालकर घर में रखा जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)