हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व माना गया है. धार्मिक दृष्टि से यह महीना काफी खास होता है. आपको बता दें कि यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित माना गया है. मान्यतानुसार, सावन के महीने में विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है और अपने मन की हर मुराद पूरी कर सकते हैं. वैसे तो सावन के महीने का प्रत्‍येक दिन शिव पूजा के लिए खास माना जाता है. लेकिन सावन के सोमवार शिवजी की कृपा का लाभ पाने के लिए सबसे शुभफलदायी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि सावन का पहला सोमवार कब है, इसका महत्‍व और पूजाविधि.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

इस साल सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त से होगा.आपको बता दें कि इस बार सावन का महीना कुछ खास होने वाला है, क्योंकि इस साल मलमास होने की वजह से सावन कुल 59 दिनों का होने वाला है. इस प्रकार भक्‍तों को व्रत करने के लिए कुल 8 सोमवार प्राप्‍त होंगे. जो कि एक बेहद शुभ योग माना जा रहा है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा और आखिर सोमवार 28 अगस्‍त को पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Yogini ekadashi 2023 Upay: योगिनी एकादशी पर पाना चाहते हैं भगवान विष्‍णु की कृपा, तो जरुर करें ये उपाय

सावन 2023 सोमवार लिस्ट

पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2023: कब है योगिनी एकादशी? जानें इस एकादशी का महत्व और शुभ मुहूर्त

सावन के सोमवार का महत्‍व

धार्मिक दृष्टि से सावन के महीना का विशेष महत्व तो होता ही है, लेकिन सावन के सोमवार का अपना विशेष मान है. गौरतलब है कि इस बार सावन और अधिक मास का साथ में पड़ना काफी अद्भुत संयोग माना जा रहा है. अधिक मास के स्‍वामी भगवान विष्‍णु माने गए हैं. इसलिए इस बार सावन में भगवान शिव के साथ ही विष्‍णुजी की पूजा करने से उनकी भी कृपा प्राप्‍त होगी. मान्यतानुसार, लंबे समय से शादी के लिए परेशान लोगों को सावन के सभी सोमवार का व्रत करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है. अगर आपके घर में धन की कमी है तो सावन के सोमवार को शमी के पेड़ की जड़ शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर उसे अपनी तिजोरी में लाकर रख दें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होने लगता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)