Sawan 2023 Don’ts In Hindi: सावन महीने (Sawan 2023 Don’ts) का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व माना गया है. भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय माने जाने वाले इस महीने में हर तरफ धूमधाम के साथ भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसके साथ ही सावन में सोमवार का विशेष महत्व माना गया है. इस बार का सावन काफी खास रहा है, ऐसा अधिक मास के चलते है. जी हां, इस बार सावन का महीना 2 महीने तक चला है. ऐसे में इस बार 8 सोमवार पड़े हैं. गौरतलब है कि सावन के महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी, जो कि 31 अगस्त तक रहने वाला है. इसके बाद सावन महीने (Sawan 2023 Don’ts) का समापन हो जाएगा. इस महीने में बहुत सारे लोग धार्मिक पूजा पठा करने के साथ व्रत भी धारण करते हैं व इसके साथ ही खान पान को लेकर बहुत सजग रहते हैं. ऐसे में जैसे ही सावन का समापन होता है, वह आम जनजीवन में ढलने लगते हैं, जो नुकसानदायक साबित हो सकता है. इस दौरान तुरंत कुछ चीजें नही करनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time in Hindi: क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त? सही समय पर करें पूजा

सावन खत्म होने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

1- मांस का सेवन

सावन के महीने (Sawan 2023 Don’ts) में अक्सर खान पान को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं, जिसके चलते इस दौरान लोग अपने खान पान में मांस का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन जैसे ही सावन खत्म होता है वह मांस का सेवन शुरु कर देते हैं. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए सावन खत्म होते ही मांस का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.

2- मदिरा का सेवन

सावन के महीने (Sawan 2023 Don’ts) में बहुत सारे लोग मदिरा का सेवन नहीं करते हैं. लेकिन जैसे ही सावन का महीना खत्म होता है, वे लोग शराब का सेवन शुरु कर देते हैं, जो कि हेल्थ पर एक बड़ा प्रेशर क्रिएट कर देता है और व्यक्ति के स्वास्थ्य को तगड़ा झटका दे सकता है. इसलिए सावन के तुरंत बाद शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. वैसे तो शराब का सावन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Upay: रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये 3 उपाय, भाई के जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

3- लहसुन प्याज का सेवन

लहसुन और प्याज की शीत गरम मानी जाती है. सावन का महीना शुरु होते ही बहुत सारे लोग लहसुन प्याज का सेवन करना बंद कर देते हैं. ऐसे में सावन के समापन के तुरंत बाद हमें लहसुन प्याज का सेवन शुरु नहीं कर देना चाहिए. ऐसा करने से भी हमारा स्वास्थ्य बिगड़ता है.

4- बाजारू चीजों का सेवन

सावन का महीना खत्म होने के बाद लोग बाहरी चीजें खाना पीना बहुत पसंद करते हैं. सावन खत्म होने के तुरंत बाद ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)