Sawan: इस साल 2023 में जुलाई की तीन तारीख से सावन (Sawan) का महीना शुरू होनेवाला है. सावन का महीना पावन महीना होता है और ये महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. सावन महीने का समापन अगस्त में होगा. हालांकि कहा जा रहा है कि इस बार सावन दो महीने का होगा. सावन का दो महीना होना एक दुर्लभ संयोग है. ये दुर्लभ संयोग दो दशक बाद बनने जा रहा है.

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, इस साल सावन महीने में मलमास लग रहा है. इस वजह से सावन का एक महीना बढ़ गया है. मलमास की वजह से पूरे अगस्त का महीना भी सावन रहेगा यानी 31 अगस्त तक सावन का महीना होगा. इस दुर्लभ संयोग पर कुछ राशियों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनेगी.

यह भी पढ़ेंः Chaturmas 2023: June में तीन शुभ मुहूर्त के बाद 4 महीने तक नहीं होंगे मंगल कार्य, शुरू होनेवाला है चातुर्मास

Sawan पर किन राशियों पर बरसेगी कृपा

मेष राशि- सावन के महीने में मेष राशि वालों पर विशेष कृपा होगी. इस राशि के लोगों को कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और धन लाभ का योग बनने जा रहा है.

मिथुन राशि- भोलेनाथ की कृपा इस सावन मिथुन राशि वालों पर अच्छी रहेगी. मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धन आने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही विदेश जाने का योग बन रहा है.

सिंह राशि- सावन में सिंह राशि वालों के आय के स्रोत बढ़ेंगे. साथ ही बिजनेस में फायदा मिल सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Surya Gochar 2023 Rashifal: सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में होगा महागोचर, सोने सा चमक उठेगा इन 5 राशियों का भाग्य!

वृश्चिक राशि- इस सावन वृश्चिक राशिवालों के लिए निवेश का अच्छा समय रहनेवाला है. आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. प्रॉपर्टी और वाहन का सुख मिलेगा.

धनु राशि- धनु राशिवालों के लिए अधिक सफलता का संयोग बन रहा है. स्टूडेंट के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.