किसी भी ग्रह के अस्त, उदय या फिर गोचर (Surya Gochar 2023 Rashifal) करने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. यह प्रभाव कई राशि के जातकों के लिए सकारात्मक और कई राशियों के जातकों के लिए नकारात्मक हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में इस बार 15 जून को सूर्य गोचर (Surya Gochar 2023) करके मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस दिन सूर्य शाम करीब 6 बजकर 7 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य 15 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेंगे. सूर्य गोचर के चलते करीब 5 राशियों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए? जान लें वरना पनौती से हो जाएंगे बर्बाद

सूर्य गोचर इन राशियों के लिए होगा लाभकारी

1- वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर (Surya Gochar 2023 Rashifal) बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होने वाला है. इस शुभ अवसर पर वृषभ राशि के जातकों को प्रॉपर्टी में निवेश करने से लाभ होगा. नौकरी पेशा वाले लोगों की आय में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

2- मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी यह गोचर (Surya Gochar 2023 Rashifal) काफी लाभप्रद साबित होने वाला है. इन जातको को व्यवसायिक लाभ होने के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको सहयोगियों का सपोर्ट मिलेगा व कई तरह के लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Surya Guru Yuti 2023 Rashifal: अक्षय तृतीया के दिन बन रही सूर्य-गुरु की युति, इन 3 राशियों को कर देगी मालामाल!

3- सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सूर्य गोचर वरदान साबित होने वाला है. इन जातकों को धन लाभ के योग बनेंगे. आपसी संबंध में सुधार होगा. इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी व घर में सुख समृद्धि का आगमन होगा. नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं.

4- कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों को भी काफी लाभ होने के आसार बन रहे हैं. व्यवसाय से संबंध रखने वाले लोगों की उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. कार्य कुशलता में बढ़ोत्तरी होगी. इसके साथ ही साथ हर तरह की समस्याओं में राहत मिलेगा और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा.

यह भी पढ़ें: Kharmas End Date and Time 2023: खरमास कब और कितने बजे खत्म होगा? जानें

5- कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. यह गोचर उन्हें कई तरह से लाभान्वित करने वाला है. आय के नए स्रोत बनेंगे. काफी लंबे सयम से रुके काम बनना शुरु हो जाएंगे व हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)