हिन्दू धर्म में संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi ) की बहुत
मान्यता है. इस दिन विधि विधान से पूजा पाठ करने से लोगों का कल्याण होता है. हिंदू
धर्म में किसी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश (Ganesha JI) की पूजा करने का विधान है.
हिंदू पंचांग की मानें, तो हर महीने भगवान श्री गणेश के लिए चतुर्थी तिथि का व्रत (Sankashti Chaturthi Vrat) रखने का नियम है. ऐसा करने से भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा होती है. इस बार यह
संकष्टी चतुर्थी 15 अगस्त 2022, सोमवार को पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मूर्ति स्थापना करने में दिशा का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा अनर्थ

संकष्टी चतुर्थी पूजन से होने वाले लाभ

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की
पूजा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का
घर में संचार होता है. घर के सदस्यों में बनने वाली कलह की स्थिति खत्म होती है और
आपस में प्रेम बढ़ता है. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आप
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि विधाने से पूजा करते हैं तो आपके सारे
कष्ट मिट जाते हैं और आपकी सभी आकांक्षाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन चंद्र दर्शन को
भी काफी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: बुधवार को करें भगवान गणेश की पूजा, मगर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीजें

शुभ मुहूर्त

इस त्योहार के शुभ मुहुर्त की बात की जाए, तो
यह त्योहार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला है.
हिंदू पंचांग की मानें, तो
चतुर्थी तिथि रविवार,
14 अगस्त की रात को 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर सोमवार, 15 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट तक
रहने वाली है. उदया तिथि के चलते इस बार संकष्टी चतुर्थी का व्रत 15 अगस्त को ही
धारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गणेश जी की कृपा से जीवन बनता है सफल, बस घर में रखें ये छोटी सी चीज

पूजा विधि

1. इस दिन सुबह जल्दी उठकर जल में गंगाजल
डालकर स्नान करना चाहिए.

2. स्नान करने के पश्चात् लाल रंग के
वस्त्र धारण करने चाहिए.

3. वहीं जब आप पूजा करने बैठे, तो आपका चेहरा
उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहना चाहिए.

4. पूजा करते समय सबसे पहले गणेश जी की
मूर्ती पर सिंदूर, फूल, दूर्वा, चावल, जनेऊ, मिठाई, रोली आदि चीजें अर्पित करें.

5. पूजा के दौरान अगरबत्ती दिखाते समय
आपको भगवान गणेश जी के मंत्र ॐ श्री गणेशाय नमः या ॐ गं गणपते नमः का जप करना
चाहिए.

6. इसके बाद आपको भगवान गणेश को लड्डूओं
का भोग लगाना है.

7. वहीं शाम को व्रत कथा पढ़ें और फिर
चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलना चाहिए.

8. ऐसा करने से आपका कल्याण होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.