हिंदू धर्म के अनुसार, कई देवी-देवता हैं लेकिन कुछ खास हैं जिनके नाम के आधार पर उन दिनों का नाम बताया गया है. हफ्ते के 7 दिन अलग-अलग भगवानों के लिए होता है इसके बारे में हर किसी को पता है. बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) का होता है और इस दिन आप व्रत भी रह सकते हैं, सिर्फ पूजा भी कर सकते हैं जो किसी जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. मगर गणेश भगवान की पूजा के दौरान इन चीजों को बिल्कुल नहीं करें.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2022: फादर्स डे पर पिता को ये 5 यूनिक गिफ्ट्स देकर करें खुश

भगवान गणेश की पूजा में ये चीजें ना करें

सफेद जनेऊ और वस्त्र अर्पित ना करें

गणेश जी को कभी भी सफेद वस्त्र अर्पित नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही गणेश जी को सफेद जनेऊ चढ़ाने से भी बचना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. जनेऊ को चढ़ाना अशुभ नहीं है लेकिन उस जनेऊ को उन्हें हल्दी में पीला करके गणेश जी को चढ़ाना चाहिए. इसे चढ़ाने से वे प्रसन्न हो जाते हैं.

टूटे चावल कभी न चढ़ाएं

इस बारे में तो सभी लोग जानते होंगे कि भगवान गणेश का एक दांत टूटा हुआ है इसलिए उनके लिए गीले चावल ग्रहण करना आसान होता है. इसी वजह से आप गणेशजी को चावल अर्पित करें तो ध्यान रखें कि वह टूटे हुए और सूखे न हों.

यह भी पढ़ें: शक्ति कपूर को ये नाम कैसे मिला, यहां जानें उनका असली नाम

पीले रंग के चंदन से ही लगाएं तिलक  

भगवान गणेश को पीला रंग काफी पसंद है इसके साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए सफेद चंदन के बजाए पीला चंदन ही चढ़ाना चाहिए. भगवान गणेश को तिलक लगाने के बाद परिवार के बाकी लोगों को भी इस चंदन का तिलक लगाना काफी शुभ माना जाता है.  

तुलसी के पत्तों को ना चढ़ाएं

भगवान गणेश की पूजा के दौरान भूलकर भी उन्हें तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं. तुलसी को माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. इसलिए उन्हें तुलसी के बजाय मोदक चढ़ाना चाहिए. इससे वह काफी प्रसन्न होंगे.  

सफेद फूल ना चढ़ाएं

भगवान गणेश को सफेद रंग और सूखे फूल चढ़ाना काफी अशुभ माना जाता है. बप्पा को केतकी के फूल भी नहीं चढ़ाने चाहिए. इस फूल का संबंध चंद्रमा से माना जाता है. चंद्रमा ने एक बार गणेश जी का मजाक उड़ाया था जिसके बाद गणेशजी ने उन्हें श्राप दे दिया था जिस वजह से चंद्रमा से जुड़ी सफेद चीजों को नहीं चढ़ाना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.