Lohri 2023 Ke Upay in Hindi: लोहड़ी (Lohri) का त्योहार (Festival) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से पहले मनाया जाता है. मान्यता है कि जब फसल अच्छी होती है तो इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो यह देश भर में सभी धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाता है, लेकिन सिख समुदाय इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाता है. लोहड़ी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानतें हैं लोहड़ी के उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Lohri 2023 katha in Hindi: लोहड़ी पर जरूर सुने ये कथा, हर मनोकामना होगी पूरी

लोहड़ी के दिन करें ये उपाय (Lohri 2023 Upay)

सुख-समृद्धि: सुख-समृद्धि के लिए लोहड़ी पर्व पर गरीब कन्याओं को रेवड़ी का भोग लगाकर भोजन कराएं. इससे आपका घर का अन्न भंडार हमेशा भरा रहेगा.

आर्थिक मजबूती के लिए: आर्थिक स्थिति के लिए लोहड़ी के दिन किसी ब्राह्मण को लाल रंग के कपड़े में गेहूं बांधकर दान करें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. इसके साथ ही काली गाय को उड़द और चावल से बनी खिचड़ी खिलाएं. इससे घर में धन-धान्य बना रहता है.

सकारात्मकता के लिए: इस दिन आपको महादेवी की मूर्ति या तस्वीर के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और पूजा में सिंदूर, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करनी चाहिए. इससे आपके घर में देवी की कृपा बनी रहेगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: Lohiri 2023: लोहड़ी पर क्यों जलाई जाती है आग? जान लें इसका धार्मिक महत्व

वास्तु दोष दूर करने के लिए: वास्तु दोषों को दूर करने के लिए आपको लोहड़ी पर्व की शाम को लोहड़ी की पवित्र अग्नि जलाई जाए तो अंत में उस अग्नि को अपने पूरे घर को दिखा दें. लोहड़ी के दिन यह उपाय करने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

खुशहाली के लिए: समृद्धि के लिए लोहड़ी के दिन महादेवी की पूजा में रेवड़ी, गजक और मीठी चीजें चढ़ाएं. एक सूखे नारियल में कपूर डालकर उसमें रेवड़ी और मूंगफली आदि डालकर अग्नि प्रज्वलित करें और “ॐ सती शाम्भवी शिवप्रिय स्वाहा” मंत्र का जाप करते हुए अग्नि की सात बार परिक्रमा करें. इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)