RakshaBandhan 2023: रक्षाबंधन सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं और जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन मांगती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन सावन माह के शुक्ल पक्ष के आखिरी दिन पड़ता है. इस साल रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस त्योहार के आते ही रक्षासूत्र की खरीदारी एक सप्ताह पहले से ही बढ़ जाती है. ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के अनुसार शास्त्रों में बताया गया है कि रक्षा सूत्र खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. हमेशा पवित्र राखी भाई को बांधी जाती है, इसलिए राखी खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें जैसे बहन द्वारा काले रंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. काला रंग नकारात्मक और अशुभ का प्रतीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Shubh Sanyog: सावन में 16 अगस्त को बन रहा है अद्भुत शुभ संयोग, इस दिन सिर्फ 1 चीज चढ़ाने से पूरी होगी हर मनोकामना!

इस तरह की राखी भूलकर भी न खरीदें (RakshaBandhan 2023)

आप जो राखी अपने भाई की कलाई पर बांध रही हैं उस पर कोई अशुभ निशान नहीं होना चाहिए. ऐसी राखी न खरीदें जिस पर कोई अशुभ निशान हो. भाई की कलाई पर ऐसी राखी न बांधें जिस पर देवी-देवताओं के चित्र हों. कलाई पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी बांधना देवता का अपमान माना जाता है. राखी बांधने से पहले अच्छी तरह जांच लें कि आपकी राखी किसी भी तरह से टूटी हुई तो नहीं है. अगर आपने गलती से भी ऐसी राखी खरीद ली है तो इसे अपने भाई की कलाई पर बिल्कुल भी न बांधें. टूटी हुई राखी अशुभ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Facts: पितृपक्ष कब से शुरु हो रहा है? जान लें तारीख और गया में पिंडदान का विशेष महत्व

कब है रक्षाबंधन ?

हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.12 बजे शुरू हो रही है. और इसका समापन अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगा. लेकिन 30 अगस्त को पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी शुरू हो रही है. भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं होता है. इससे भाई-बहन की उम्र घट जाती है. इस दिन भद्रा 08:58 बजे तक रहेगी. रात में राखी नहीं बांधी जाती. इसलिए इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)