हम सब चाहते हैं कि हमारे घर (Home) पर गुडलक और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास हो. इसके लिए हम दिन रात पूजा पाठ भी करते हैं. जो कि मां लक्ष्मी को अपने
घर में आमंत्रित करने के लिए काफी नहीं है. इसके लिए हमें वास्तुशास्त्र के अनुसार
बताए गए कुछ नियमों (Vastu Tips) के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि ऐसा करके ही हमारे घर में
गुडलक और मां लक्ष्मी का वास हो सकता है. वास्तु के द्वारा बताए गए नियमों का सही
तरीके से पालन करने से हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है और
नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर हो जाती है. जिससे घर में एक शुद्ध माहौल बन जाता है.
गुडलक (Goodluck) और मां लक्ष्मी को अपने घर में लाने के लिए आपको घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ
चीजें रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें फ्रिज, वरना गरीबी नहीं छोड़ेगी आपका पीछा!

घर में सुख समृद्धि और मां लक्ष्मी के आवाहन के लिए इन उपायों को अपनाएं

1.  वास्तु की मानें, तो हमें घर के मुख्य दरवाजे (Main Door) पर स्वास्तिक, ऊँ, श्रीगणेश जैसे शुभ चिह्न बनाने और
लगाने चाहिए. ऐसे करने से हमारे घर में गुडलक आता है और नकारात्मकता (Negativity) घर से दूर
रहती है.

2. घर में सुख समृद्धि लाने के लिए हमें घर के
मेन दरवाजे पर लाल रिबन में बने सिक्के लगाने चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता
है. रिबन में बने इन सिक्कों को सुख समृद्धि (Happiness) का प्रतीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: केले के पेड़ के पास लगा लें बस ये एक पौधा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा!

3. घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखना
चाहिए. ऐसे में तमाम सकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश करती है. जिससे की आपके
घर में गुडलक आता है और इसके साथ घर में बरक्कत होती है.

4. वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट पर बंदनवार
को टांगना काफी शुभ होता है. इससे घर में होने वाले सभी दोष ( Problems) कटते हैं और सकारात्मक
ऊर्जा का घर में संचार होता है.

यह भी पढ़ें: लाल मिर्च के इन उपायों से कट जाएंगे सारे बंधन, मिलेगी हर काम में सफलता

5. घर के मेन गेट पर धातु की बनी विंड चाइम को
लगाने से आपका भाग्य  बदल सकता है. क्योंकि विंड चाइम को वास्तु दोषों (Vastu Issues) को दूर करने
में बहुत ही ज्यादा असरदार माना जाता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.