केले के पेड़ को सनातन धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ में देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए कई लोग अपने घरों में केले का पेड़ लगाकर उसकी विधिवत तरीके से पूजा करते हैं. धर्म शास्त्रों के अनुसार, अगर विधिसम्मत तरीके से केले का पेड़ लगाकर सच्चे मन से उसकी पूजा की जाए तो भगवान विष्णु उस परिवार पर जमकर कृपा बरसाते हैं और उनका घर धन-दौलत से भर जाता है, लेकिन अगर नियमों का पालन न किया जाए तो घर पर संकट भी आ सकता है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि केले के पेड़ लगाने का सही विधान क्या है.

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022 Date: कब है सावन शिवरात्रि? जानें सही तारीख और मुहूर्त

इन दिशाओं में कभी न लगाए केले का पेड़

आप हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि केले के पेड़ को कभी भी पश्चिम, दक्षिण दिशा या आग्रेय कोण में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और परिवार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आप केले के पेड़ को ईशान कोण मे लगा सकते हैं. ये कोण शुभ रहता है. अगर घर के आस-पास ऐसा कोण उपलब्ध न हो तो आप उत्तर या पूर्व दिशा में भी केले के पेड़ को लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर स्त्री में हैं ये 3 गुण तो वे बनेंगी बेस्ट वाइफ, जान लें

साफ-सफाई का हमेशा रखें ध्यान

केले का पेड़ लगाते समय आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि भूलकर भी उसे घर के मेन गेट के सामने न लगाएं. इसके बजाय आप उसे मेन गेट के दाहिने-बायें या बगल में कहीं और लगा सकते हैं. केले का पेड़ बहुत पवित्र होता है इसलिए उसके आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कोई पीस कोई भी पत्ता सूख जाए तो उसे तुरंत निकाल कर फेंक दें.

यह भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ का यह चमत्कारी मंदिर जिसमे मॉनसून की होती है भविष्यवाणी

केले के पेड़ के पास लगाए तुलसी का पौधा

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और तुलसी (Tulsi) के पौधे में माता लक्ष्मी निवास करती हैं. ऐसे में अगर आप जब भी पूजा के लिए केले का पेड़ लगाएं तो उसके पास में तुलसी का पौधा जरूर लगाए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद आपको मिलेगा. एक और बात का ध्यान रखें कि केले के पेड़ के आसपास भूलकर भी कोई कांटेदार पूजा या फिर पेड़ न लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में भी काटे जाने रुकावट आना शुरू हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Special: कानपुर के प्राचीन ‘आनंदेश्वर मंदिर’ का क्या है इतिहास? जानें

हमेशा साफ जल करें अर्पित

जब भी आप केले का पेड़ लगाए तो उसके चारों तरफ पीले या लाल रंग का धागा जरूर बांधे. ये आपकी भगवान विष्णु के प्रति आस्था का प्रतीक होता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन को सुख समृद्धि से भर देंगे. रोजाना रात को केले के पेड़ पर घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. साथ ही प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ पर हल्दी का लेप भी जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की जमकर कृपा बरसती है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि केले के पेड़ में हमेशा साफ पानी चढ़ाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)