Vastu Tips For Mor Pankh: मोर (Peacock) एक बहुत ही खूबसूरत पक्षी है, उसके पंख
उसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह
मोर पंख (Peacock Feather) खूबसूरत होने के साथ साथ और भी कई काम आते हैं. हिन्दू धर्म के अनुसार,
मोर पंख को हमेशा से बहुत ही पवित्र माना जाता है. प्राचीनकाल से इस्तेमाल होने वाले
मोर पंख का लोग कई तरह से प्रयोग करते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर में
मोर पंख रखने से घर के कई दोष दूर होते है. इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का
संचार होता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इसके साथ और भी कई तरह के फायदे
होते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि मोर पंख का किस तरह से इस्तेमाल करने से क्या
क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में मौजूद इन चीजों से मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, तुरंत कर दें बाहर

घर में आएगी सुख-समृद्धि

मान्यता के अनुसार, मोर पंख में सभी
देवी-देवताओं और नव ग्रहों का वास माना जाता है और इसे घर में रखना बहुत ही शुभ
होता है. इसे घर में रखने से आपका भाग्य खुल जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर
की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर के पंख को रखना लाभकारी होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि
आने के साथ ही घर में सकारात्मक माहौल रहता है.

यह भी पढ़ें: इन पौधों को लगाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत! हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

अधिक खर्च को रोकने में सहायक

कई बार हम देखते हैं कि कुछ लोगों के हाथ में
पैसा रुक नहीं पाता है. पैसा आते ही खर्च हो जाता है. अक्सर लोग इस चीज से परेशान
रहते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए पूजा के स्थान पर मोरपंख रखना काफी फायदेमंद हो
सकता है. इससे आपके धन में ठहराव आना शुरू हो जाएगा और धन का संचय कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: घर में आईने की दिशा और दशा तय करती है आपका भाग्य! जानें दर्पण से जुड़े नियम

पार्टनर से खत्म होगा झगड़ा

घर में पार्टनर के साथ रोजाना झगड़ा होने की
स्थिति को कतई नजरअंदाज न करें. बल्कि ऐसे में मोर पंख को बेडरूम में ऐसी जगह लगा
दें, जहां आप दोनों की नजर बार बार इस पर पड़ती रहे, कुछ ही दिन में आपको इससे फायदा
मिलना शुरू हो जाएगा और दोनों लोगों के बीच आपस में प्रेम बढ़ने लगेगा और धीरे
धीरे खटपट की स्थिति समाप्त हो जाएगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.