Mirror Vastu Tips: घरों में लगने वाला आईना एक महत्वपूर्ण चीज है.
जो हमारे घर में लगकर हमें हमारा चेहरा (Face) दिखाने का काम करता है. इसके साथ ही
साथ इससे जुड़े कई फैक्ट्स हमारे जीवन (Life) पर इसका अच्छा व बुरा प्रभाव डालते हैं.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें, तो हमारे घर में लगने वाले आईने (Mirror) की पोजीशन का गहरा असर
हमारे घर व घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता है.

मतलब यह है कि यदि घर के भीतर सही
दिशा में आईना लगा हो, तो वह आपकी खुशियों का माध्यम हो सकता है, जबकि गलत दिशा में आईना (Mirror) आपके दुर्भाग्य
और तमाम तरह के कष्टों का बड़ा कारण बन सकता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर घर में
आईना (Home Mirror) लगाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस खास दिशा में लगाएं तुलसी-गेंदा का पौधा, होगी धनवर्षा

घर में आईना लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान –

· वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर में
लगने वाले आईने का आकार भी हमारे घर में नकारात्मक व सकारात्मक ऊर्जा के संचार के
लिए जिम्मेदार होता है. इसलिए घर में हमेशा आयताकार , वर्गाकार (Square Shape Mirror) या अष्टभुजाकार दर्पण ही  (Mirror) लगाना चाहिए.

· घर में कभी भी जब बाथरूम (Bathroom Mirror)  में आईना
लगाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आईना दरवाजे के ठीक सामने बिल्कुल न हो. यह
अच्छा नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों को लगाएं, मां लक्ष्मी बदल देंगी आपका भाग्य!

· वास्तु की मानें, तो अपने घर में कभी
भी नुकीले आकार वाले आईने (Mirror)
नहीं लगाने चाहिए. इसके साथ साथ चटके हुए या फिर धुंधले आईनों (Blur Mirror) का भी
इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और कोशिश भर में ऐसे शीशे घर में रखने ही नहीं चाहिए. टूटा
या चिटका हुआ आईना (Broken Mirror) अशुभ माना जाता है.

· बेडरूम में आईना (Bedroom Mirror) लगाते समय इस बात का
ध्यान रखना चाहिए कि आपके बेड का प्रतिबिंब आईने में न बने,  वरना इसके दोष के कारण दांपत्य जीवन में आपसी
विश्वास और सामंजस्य में कमी आती है. यदि जगह की कमी के चलते बेडरूम में आईना
लगाना आपकी मजबूरी हो, तो उसका इस्तेमाल करने के बाद हमेशा उसे कवर कर दें.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें फ्रिज, वरना गरीबी नहीं छोड़ेगी आपका पीछा!

· आईने को घर में गलत दिशा में लगाने के
कारण कई बार हमें बहुत सारी दिक्कतों (Problems) का सामना करना पड़ता है. इसलिए कभी भी भूलकर
भी आईने को पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. वरना परेशानियां
आपका पीछा नहीं छोड़ेंगी.

· घर में आईना लगाने के लिए पूर्व और
उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में आईने को कुछ ऐसे सेट करना चाहिए
कि उसमें देखने वाले का चेहरा भी हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रहे. ऐसे में घर
में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.