Vastu Tips For Money: दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख
समृद्धि आए. जिसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार इतनी मेहनत करने
के बाद भी हमें उस हिसाब से परिणाम नहीं मिलते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर
में मौजूद कई चीजें सकारात्मक तो कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. ऐसे
में अगर इन नकारात्मक चीजों को वक्त रहते घर से न हटाया जाए, तो यह घर में बहुत सी
दिकक्तों को जन्म देना शुरू कर देती हैं. जिसके चलते आप पर मुसीबतें तो आती ही
हैं. इसके अलावा आपके घर से माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi)  रूठ कर
चली जाती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वौ कौन सी चीजे हैं, जो आपके घर में कभी नहीं रहनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: इन पौधों को लगाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत! हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

सूखे पेड़-पौधों को घर से तुरंत हटाएं

घर के अंदर जितने हरे भरे पेड़ होते हैं, माहौल
उतना ही सकारात्मक होता है. लेकिन जब यही पेड़ पौधे सूख जाते हैं, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा
के सबसे बड़े वाहक बन जाते हैं. ऐसे में तुरंत ऐसे पौधों को घर से हटा देना चाहिए.
वरना आप बहुत दिक्कतों में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में आईने की दिशा और दशा तय करती है आपका भाग्य! जानें दर्पण से जुड़े नियम

घर में कबाड़ इकट्ठा न होने दें

अक्सर घरों में कुछ चीजें पुरानी हो जाती है या
फिर टूट फूट जाती हैं, तो हम उन्हें कबाड़ में डाल देते हैं और ऐसा कबाड़ हम तबतक
इकट्ठा करते रहते हैं. जबतक वह अच्छी खासी मात्रा में न हो जाए, तब एक साथ बेचने
की सोचते हैं. लेकिन घर में कबाड़ इकट्ठा करने से घर में दरिद्रता आती है और आप पर
इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो कबाड़ को जल्द से जल्द घर से हटा देना चाहिए.
इसी में आपकी भलाई है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस खास दिशा में लगाएं तुलसी-गेंदा का पौधा, होगी धनवर्षा

घर में मकड़ी के जाले न लगने दें

घर में मकड़ी के जालों की मौजूदगी घर में मनहूशियत
दर्शाती है. ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का डेरा होता है और ऐसे घर में माता
लक्ष्मी कभी रहना पसंद नहीं करती हैं. तो ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में
मां लक्ष्मी का वास हो, तो घर में जालों को जगह न बनाने दें. इसी में आपका कल्याण
है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.