पेड़ पौधे (Plants) हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग
हैं. पेड़ पौधों को लेकर वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बहुत से नियम बताए गए हैं. पेड़ पौधों
को घर में लगाने से न केवल घर खूबसूरत दिखता है, बल्कि घर के माहौल में एक
सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. आज के समय में पेड़ पौधों की इतनी सारी वैरायटी
मौजूद हैं कि लगाने पर आओ तो घर छोटा पड़ जाए. लेकिन आपको बता दें कि हर पौधें की
अपनी एक विशेषता होती है.

इसी क्रम में वास्तु में कुछ फूलों वाले पौधों (Flower Plants) का जिक्र
किया गया है, जिनको घर में लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होने के साथ ही साथ घर के
सदस्यों की जीवनशैली पर भी एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी (Maa Laxmi)  की कृपा सदैव घर पर बनी रहती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन पौधों को लगाने से
इस तरह के लाभ (Best Plants Benefits) हमें मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: स्नेक प्लांट लगाने से जीवन की बाधाओं से मिलेगा छुटकारा, मिलेंगे ये फायदे

कमल (Lotus) 

कमल के बारे में कहा जाता है कि यह पौधा आध्यात्मिक
शांति और उपलब्धि प्रदान करता है. इस पौधे को घर में लगाने के एक नहीं बहुत सारे
फायदे हैं. इस पौधे का रिश्ता साक्षात् भगवानों (Gods) के साथ रहा है. इसलिए इसे घर में
लगाने से घर में दैवीय शक्तियों का वास होता है. जिससे सुख समृद्धि (Happiness) के साथ साथ
सफलता (Success) आपके कदम चूमती है. इसके साथ ही उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी
रहती है.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से बचाएगा ये एक पौधा, इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ

चंपा

वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा सौभाग्य का
प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग उठता है और
आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है. इसके खुशबूदार फूल (Flowers) सकारात्मक ऊर्जा का
संचार करते हैं. इसलिए इस पौधे को घर के उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना
जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आपके घर में हैं ये 3 तरह के पौधे? अगर हां तो तुरंत हटा दें!

हरसिंगार का पौधा

इस पौधे को घर में लगाने से शारीरिक, मानसिक तनाव (Stress) से छुटकारा मिलता है. इसके
साथ ही साथ इस पौधे को घर में लगाने से घर के सारे दोष कट जाते हैं और धन (Money) प्राप्ति
के नए नए मार्ग खुलने शुरु हो जाते हैं. इस पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में
लगाना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, फिर देखें कमाल

चमेली

चमेली का पौधा घर में लगाने से घर से नकारात्मक
ऊर्जा (Negative Energy) बाहर हो जाती है और घर का माहौल सकारात्मकता से भर जाता है. जिसके चलते जीवन
में सुख शांति (Peace) और सफलता मिलना शुरू हो जाती है. घर में आने वाली बाधाएं खत्म होने
के साथ ही घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.