Pradosh Vrat Do and Don’ts In Hindi: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत ही खास महत्व माना गया है. इस दिन को सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है. मान्यतानुसार, प्रदोष व्रत के शुभ अवसर पर विधि विधान से भगवान शिव जी और माता पार्वती का पूजन करने से साधक को सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है. इस बार प्रदोष व्रत 12 सितंबर को पड़ रहा है. प्रदोष व्रत भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है. प्रदोष के दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा पाठ कर के उनकी विशेष कृपा पाई जा सकती है और अपना कल्याण किया जा सकता है. इस दिन कुछ काम करने व कुछ न करने (Pradosh Vrat Do and Don’ts) की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Satudi Teej 2023: सातुड़ी तीज कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

प्रदोष व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

1- प्रदोष व्रता का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है इस दिन भूलकर भी किसी साधक या फिर घर के किसी सदस्य को मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.

2- इस शुभ अवसर पर किसी भी व्यक्ति को तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इनमें लहसुन, प्याज जैसी चीजें शामिल हैं.

3- इस शुभ अवसर पर शराब का सेवन करना वर्जित माना गया है. यदि घर में कोई भी प्रदोष का व्रत कर रहा है, तो घर के किसी भी सदस्य को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना उसका व्रत खंडित हो सकता है व उसने नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं.

4- प्रदोष व्रत के दिन किसी भी जीव जंतु को हानि पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल भी न करें, ऐसा करने से आप पाप के भागीदार बनते हैं.

5- इस शुभ अवसर पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी भिक्षुक से लेकर किसी भी व्यकित के हृदय को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए. यदि ऐसा करते हैं, तो आपका व्रत सफल नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, भूलकर भी ना करें ये गलती वरना पड़ सकता है भारी!

प्रदोष व्रत में क्या करना चाहिए?

1- भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित इस दिवस के दिन हर किसी को विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए व भक्ति में लीन रहना चाहिए.

2- इस शुभ अवसर पर हमें कुछ खास उपाय कर के भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए. ऐसा कर के आप अपने समस्त कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं.

3- इस दिन आपको दान दक्षिणा का विशेष ध्यान देना चाहिए. अगर आप इस दिन गरीब या जरूरतमंदों को खान पान व पहनने की चीजें दान करते हैं. तो भगवान शिव आपसे प्रसन्न होते हैं.

4- इस दिन इंसानों के खाने पीने की व्यवस्था करने के साथ आपको पशु पक्षियों के लिए भी खानपान की व्यवस्था करनी चाहिए.

5- प्रदोष व्रत के दिन हमें भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद के साथ साथ बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए. ऐसा करने से आपका कल्याण होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)