मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर व्यक्ति प्रयास करता है. लोग अपने घर में खुशहाली लाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ पौधों को घर पर लगाना बहुत शुभ होता है. उन पौधों को घर पर लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है जिसे लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होने लगता है. चलिए आपको बताते हैं कि घर में किन पौधों को लगाना बहुत शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: शगुन के लिफाफे में क्यों देते हैं 1 रुपये का सिक्का? जानें इसके पीछे की खास वजह

क्रासुला का पौधा

वास्तु शास्त्र की मानें तो ये पौधा बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से आमदनी बढ़ने लगती है. अगर कोई व्यक्ति पैसों की किल्लत का सामना कर रहा है तो उसके जीवन में भी खुशहाली आ जाती है. क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Astro Tips: स्नान किए बिना महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम, वरना घर आती है बर्बादी!

हरसिंगार का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में हरसिंगार का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इसे घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है. ऐसा भी कहा जाता है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा लगा होता है वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन की ये 4 चीजें कभी किसी को न दें, वरना हो सकते हैं कंगाल

घर में किस दिन लगाना चाहिए हरसिंगार का पौधा

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से खुशियां आने लगती है. यही कारण है कि इसे बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप इसे अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सोमवार या गुरुवार का दिन बहुत शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, वरना जीवन से सुख-चैन सब हो जाएगा छूमंतर!

घर की किस दिशा में लगाना चाहिए हरसिंगार का पौधा?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हरसिंगार का पौधा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना उचित रहता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही माता लक्ष्मी का वास भी होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)