हरियाली के शौकीन लोग बिना जाने-समझे अपने घर में पेड़-पौधे लगा लेते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनजाने में लगाये गए ये पौधे वास्तु के अनुसार आपकी बर्बादी का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए जब भी आप अपने घर में कोई पेड़-पौधा (Trees And Plants) लगाते हैं तो उसके बारे जानकारी हासिल कर लीजिये फिर उसे घर के अंदर लाइए.

वास्तु के अनुसार हमें अपने घर और उसके आसपास
कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. ये कांटेदार पौधे आपके जीवन में तनाव पैदा कर
सकते हैं और आपको कर्ज में भी डुबो सकते है जों आपकी बर्बादी का कारण हो सकता है.

यह भी पढ़े: Pitru Paksh 2022: पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये गलतियां, पितर नाराज होकर देते हैं अपार कष्ट!

वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra) के जानकार बताते हैं कि आपके घर में रखी हर चीज आपके जीवन पर प्रभाव डालती है. इसलिए अगर किसी भी चीज को घर में सही दिशा और दशा में रखा जाये तो वो शुभ फल देती है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ये अशुभ पौधे मनुष्य के जीवन में तनाव पैदा करते हैं. कर्जदार बना देते हैं और बर्बादी का कारण बनते हैं. इसलिए हमें घर में पौधे लाते समय सावधान रहना चहिए
और उन पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे
पौधों के बारे में.

यह भी पढ़े: Shradh Dates 2022: बरसों बाद बन रहा है विशेष संयोग, तर्पण के लिए यह तिथि मानी जा रही है शुभ

कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए

कांटेदार पौधे को घर और उसके आसपास लगाने से बचना
चाहिए. माना जाता है कि घर और उसके आसपास कांटेदार पौधे होने से तनाव का माहौल
बनता है. साथ ही आसपास के लोगों से आपसी मतभेद बढ़ने लगते हैं. इसलिए कैक्टस आदि के
पौधों को घर और आसपास नहीं लगाना चाहिए.

बेरी का पेड़ लाता है नकारात्मकता

वास्तु के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो
नकारात्मकता लाते हैं, जिन पौधों में नकारात्मकता का वास होता है उनसे परिवार
की सुख-शांति भंग हो जाती है.व्यक्ति की तरक्की में बाधा आती है.उनमे से एक है
बेरी का पौधा इस पौधे को घर में लगाने की मनाही होती है.इससे घर में कंगाली आती
है.

यह भी पढ़े: Ganesh Visarjan 2022: गणपति विसर्जन के दौरान न करें ये गलतियां, वरना बप्पा हो जाएंगे नाराज

इस पौधे को लगाने से बढ़ता है कर्ज

खजूर का पेड़ देखने में बहुत सुंदर लगता है और लोग
इसकी सुंदरता के चलते इसे अपने घर के आंगन में लगा लेते है. आपको बता दें कि
वास्तु के अनुसार ये पेड़ आपको कर्जदार बना सकता है. इसके प्रभाव से खर्चे बढ़ जाते
हैं और आपको कर्जा लेने की नौबत आ जाती है. इसलिए इस पेड़ को भूल कर भी अपने आंगन
में न लगाएं.

Date Plant

यह भी पढ़े: Anant Chaturdashi 2022: जानें अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि और व्रत कथा

इमली का पौधा लगाने से बढती है रिश्तों में खटास

वास्तु शास्त्र में इमली के पौधे को नकारात्मक
पौधा माना जाता है. इस पौधे को लगाने से घर में डर का माहौल बनता है. और यह पौधा
अपने फल की खटास की तरह आपसी रिश्तों में भी खटास पैदा करता है.

इमली का पौधा 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)