सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व माना गया है. इस बार पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) की शुरुआत 29 सितंबर से हो चुकी है, जो कि 14 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. आपको बता दें कि पितृ पक्ष पूरी तरह से पितरों को समर्पित माने गए हैं. मान्यता है कि इन दिनों में हमारे पितर हमसे मिलने के लिए धरती पर आते हैं. इसलिए इस दौरान हमें बहुत सारी बातों का ख्याल रखना चाहिए. बता दें कि आपको पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) के दौरान तीन काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. वरना आपके बुरी दिन आ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कौन कौन से 3 काम हमें पितृ पक्ष में नहीं करने हैं.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, समृद्धि और ज्ञान का है प्रतीक

1- पितृ पक्ष के दौरान हमें नॉन वेज खाना चाहिए या नहीं?

आपको बता दें कि पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) के दौरान खान पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. इस दौरान आपको सिर्फ नॉन वेज ही नहीं, बल्कि तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आपके ऐसा करने से आपके पितर आप से नाराज हो जाते हैं और आपका जीवन नकारात्मकता से भर जाता है. इसलिए पितृ पक्ष के दौरान नॉन वेज से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां, घर के पितृ हो जाएंगे नाराज!

2- पितृ पक्ष में बाल कटवाने चाहिए या नहीं?

पितरों को समर्पित इस पखवाड़े के दौरान हमें बाल या दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए. ऐसा करना भी अनुचित माना जाता है. इसलिए पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) के दौरान हमें कोशिश भर में बाल नहीं कटवाने चाहिए. अगर आप अपने पितरों को पानी दे रहे हैं, तो आपको तो भूलकर भी यह गलती नहीं करनी चाहिए. बाल-दाढ़ी कटवाने के साथ साथ इस दौरान नाखून काटना भी वर्जित माना जाता है.

3- पितृ पक्ष के दौरान नई चीजें क्यों नहीं खरीदनी चाहिए?

पितृपक्ष के दौरान शुभ कार्यों में उपयोग करने वाली ज्यादातर चीजों को खरीदना वर्जित माना गया है. अगर आप इस दौरान नए कपड़े, गहने, नया वाहन, मकान, जमीन आदि लेते हैं तो ये अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए भूलकर भी इस दौरान नई चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके पितर आपसे नाराज हो जाते हैं और आपको परेशान करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)