24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को पूरे भारत में दशहरा (Dussehra 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. मान्यता है कि अयोध्या के राजा श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था. ये घटना अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हुई थी और इस दिन को इसी वजह से विजयदशमी कहते हैं. इसके अलाावा इसे दशहरा या रावण दहन का दिन भी कहते हैं. अधर्म पर धर्म की जीत का उद्देश्य लेकर देशभर में लोग रावण का पुतला बनाकर उसे जलाते हैं. ऐसा करके जन को बताया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो खत्म होती ही है. इस दिन अगर आप रावण के पुतले की जली हुई राख से कुछ काम करते हैं तो आपके कई काम बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Ending Don’ts: नवरात्रि खत्म होते ही क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना हो जाएगी मुसीबत

Dussehra 2023 पर जले रावण की राख से तुरंत करें ये 4 काम

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रावण दहन के बाद की राख से कई उपाय करके आप अपनी बिगड़ी किस्मत बना सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि रावण के पुतले की राख से उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शत्रुओं के नाश के लिए भी राख के कई उपायों किये जा सकते हैं. चलिए आपको वो उपाय बताते हैं जिन्हें आपको रावण के पुतले की राख से करने हैं..

Dussehra 2023
दशहरा पूजा पर करें ये उपाय. (फोटो साभार: Unsplash)

1.दशहरा के दिन रावण का पुतला जलाने की परंपरा बहुत पुरानी है. रावण दहन के बाद उसकी राख को सरसों के तेल में मिला लें और उसे घर के कोने में छिड़क दें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में मौजूद नकारात्मकता का नाश होता है.

2.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विजयादशमी के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना शुभ माना जाता हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से तरक्की के मार्ग खुलते हैं और इससे शत्रुओं से निजात मिलती है.

3.रावण दहन की राख को किसी कागज में रखकर तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ये उपाय करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा तिजोरी कभी खाली नहीं रहती. इस उपाय को करते समय आप विशेष ध्यान रखें कि ये काम आप अकेले में ही करें. इसे किसी की नजर से बचाकर ही करें. तभी ये उपाय सफल होता है.

4.दशहरा के पर्व के दिन रंगोली या फिर अष्टकमल बनाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. अन्न और धन की बरकत होती है. इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा वास करती है.

5.उस राख को अगर आप अपने माथे पर लगाकर अपने अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, आलस्य, छल, हठ जैसे अपने अंदर के रावण को मार सकते हैं. ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे आप अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)