New Year 2023 Remedies In Hindi: नए वर्ष 2023 की शुरुआत होने वाली है. शास्त्रों में बताया गया है कि जिस प्रकार से सुबह की बढ़िया शुरुआत होने पर पूरा दिन सही गुजरता है. ठीक उसी प्रकार से यदि वर्ष का पहला दिन अच्छा गुजरता है. तो व्यक्ति को सालभर भी किसी तरह की परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ता. प्रत्येक इंसान की यही चाहत होती है कि आने वाला नया साल उसके जीवन में खुशियां लाएं. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कुछ उपाय बताए गए हैं. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi Upay: लौंग का ये उपाय जगाएगा आपका सोया भाग्य! जानें कैसे

नए साल के पहले दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में पीली सरसों का उपाय भी शामिल है. पीली सरसों का प्रयोग रसोई में भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. वहीं, जीवन को संवारने के लिए भी पीली सरसों बेहद लाभकारी है.

यह भी पढ़ें: Durva Plant: घर में लगाएं दूर्वा का पौधा, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नए साल 2023 के पहले दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर लें. अब इनको स्टील या चांदी के कटोरी में रख कर जला दें और इसके अलावा आप नव वर्ष के दिन ईष्ट देव की पूजा-अर्चना करें और इस दौरान गाय के गोबर के उपले पर पीली सरसों के दानें रखकर जलाएं और इसकी धूनी पूरे घर में दें. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का घर में स्थायी निवास होता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी के इन उपाय से खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत, धन की होगी बारिश

आर्थिक तंगी होगी दूर

यदि आप आर्थिक तंगी की समस्या का सामना कर रहे हैं तो नए साल 2023 के पहले गुरुवार को पीली सरसों के दाने को पीले कपड़े में बांध लें. फिर इस पोटली को मुख्य द्वार पर लटका दें. कहा जाता है कि इस टोटके को करने से इंसान को पैसों से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा और साथ ही कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)