Durva Plant: सनातन धर्म में दूर्वा (Durva) को पवित्र माना गया है. किसी शुभ कार्य या फिर पूजा के लिए दूर्वा का इस्तेमाल किया जाता है. दूर्वा को दूब भी कहा जाता है. वास्तु (Vastu) के मुताबिक, जिस तरह सभी वस्तुओं की एक खास जगह है. उसी तरह अलग-अलग तरह के पौधों को रखने की जगह निर्धारित की गई है. जिस तरह घर में लगा तुलसी (Tulsi) का पौधा सुख समृद्धि लाता है. उसी तरह से दूर्वा का पौधा आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. तो चलिए हम आपको बताएंगे दूर्वा का पौधा लगाने से कौन कौन से फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Santa Claus: कौन थे संत निकोलस? जो क्रिसमस ईव पर बच्चों को बांटते हैं गिफ्ट्स

-भगवान गणेश को हरी दूब अधिक प्रिय है. दूर्वा को शुभ कामों जैसे की गृह प्रवेश, यज्ञ अनुष्ठान, विवाह और मुंडन इत्यादि में भी चढ़ाया या इससे पूजा-अर्चना की जाती है.

-वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दूब का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है. इसे घर में लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. जिससे घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी के इन उपाय से खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत, धन की होगी बारिश

-घर के लोगों के बीच सद्भाव और प्रेम के लिए दूर्वा को घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लगा सकते है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दूर्वा को आप घर के ईशान कोण में लगाएं. ऐसा कहा जाता है कि इससे धन की प्राप्ति होती है.

-अगर इस पौधे को घर में मंदिर के पास लगाते हैं तो यह बहुत फलीभूत होता है.

-अगर आप घर की आंतरिक कलह से निजात पाना चाहते हैं तो भी इस पौधे को घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगा सकता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी दिवस पर ऐसे करेंगे पूजा तो होगी शुभ फल की प्राप्ति

-अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है या फिर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में समस्यां आ रही है. तो ऐसे में दूर्वा का पौधा अपने पढ़ाई वाली डेस्क पर रखना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)