Vinayak Chaturthi Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवताओं की पूजा करने का प्रावधान है. शास्त्रों में बताया गया है कि उस दिन देवताओं की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. हर महीने शुल्क पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा करते हैं. पौष माह की शुल्क पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 दिसंबर, दिन सोमवार को पड़ रही है. ये साल ही आखिरी विनायक चतुर्थी है जिसमें अगर आप लौंग का उपाय (Chaturthi Upay) करते हैं तो आपको कई लाभ होंगे.

यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्त क्यों देते हैं अपने बालों का दान? जानें इसका रहस्य

 लौंग का ये उपाय जगाएगा आपका सोया भाग्य

शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश पूजन का विधान बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि किसी भी कार्य की शुरुआत में गणेश जी की पूजा करने से कार्य सफल होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन लौंग का उपाय किस्मत खुल जाता है.

यह भी पढ़ें: राशि के हिसाब से शुभ रंग के कपड़े पहनकर करें 2023 की शुरूआत, सालभर होगी धन और सुख-समृद्धि की बारिश!

1. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा करें उन्हें फूलों की माला अर्पित करना शुभ होता है. इसके बाद उनकी आरती करें जिससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

2. ऐसी मान्यता है कि गणेश जी को चतुर्थी के दिन हरे रंग के वस्त्र अर्पित करना चाहिए जिसके साथ 5 लौंग और 5 इलायची चढ़ाने से गणेश भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी पर क्या करें और क्या न करें? जानें

3. इसके साथ ही गणेश भगवान की चालिसा करना और मंत्र पढ़ना शुभ होता है. गणेश भगवान की पूजा करने के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कें जिससे आपको लाभ होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.